Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मंदिर और घाट तो खूब घूम लिया, अब थोड़ा एडवेंचर हो जाये

मंदिर और घाट तो खूब घूम लिया, अब थोड़ा एडवेंचर हो जाये

भारत के कुछ धार्मिक स्थलों की पहचान वहां के खूबसूरत मन्दिरों और घाटों से है। इसके अलावा भारत में कई ऐसे खूबसूरत धार्मिक स्थल है, जहां आप मंदिर, घाट से भी ज्यादा कुछ देख सकते हैं,

By Goldi

भारत में मौजूद असंख्य तीर्थस्थल स्थलों की उपस्थिति यहां के समृद्ध संस्कृति और विरासत को दर्शाती है। हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक भारत के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थलों को देखने पहुंचते हैं।

जिनमे से कुछ धार्मिक स्थलों की पहचान वहां के खूबसूरत मन्दिरों और घाटों से है। इसके अलावा भारत में कई ऐसे खूबसूरत धार्मिक स्थल है, जहां आप मंदिर, घाट से भी ज्यादा कुछ देख सकते हैं, और घूम सकते हैं। तो आइये आज के लेख में जानते हैं, भारत की कुछ बेहद ही खूबसूरत धार्मिक स्थलों के बारे में, जहां आप मंदिर देखने के अलावा और क्या क्या कर सकते हैं।

बीच होपींग- गोकर्णा

बीच होपींग- गोकर्णा

खूबसूरत मन्दिरों के साथ गोकर्णा भारत के सात प्रमुख हिन्दू तीर्थ स्थल में से एक है। हालांकि, हाल के वर्षों में, गोकर्णा के समुद्र तटों ने पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसके कारण अब यह अपेक्षाकृत पृथक और अनुकूल समुद्र तट गंतव्य बन चुका है। आपको गोकर्ण में जाने वाले समुद्र तटों में ओम बीच, कुडल बीच, स्वर्ग बीच,आदि घूम सकते हैं।

आप यहां समुंद्र के किनारे बैठकर धूप का मजा ले सकते है, इसके अलावा यहां कई प्रसिद्ध वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठाया जा सकता है, जैसे कयाकिंग ,बोटिंग आदि। Pc: Sudharsan.Narayanan

ऋषिकेश में एडवेंचर

ऋषिकेश में एडवेंचर

भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार ऋषिकेश, उत्तराखंड का एक बेहद ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है, जोकि चारो ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। ऋषिकेश अपने कई भव्य मन्दिरों के लिए जाना जाता है, जिसमे त्र्यंबकेश्वर, लक्ष्मण मंदिर, वीरभद्र मंदिर आदि शामिल है।

इसी के साथ अपने शानदार परिदृश्य के कारण ऋषिकेश, वाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग, ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे साहसी खेलों के लिए भी लोगो के बीच लोकप्रिय है।Pc: Enayet Rasul

हिप्पी की तरह जिए जिन्दगी-हम्पी

हिप्पी की तरह जिए जिन्दगी-हम्पी

हम्पी कर्नाटक का मन्दिरों वाला शहर है, जोकि विजयनगर साम्राज्य के शानदार स्मारकों को दर्शाता है, हालांकि अब ये खूबसूरत स्मारक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा हैं। हम्पी हमेशा एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल रहा है, जबकि वीरपुरा गडडेदे नामक हम्पी के पास एक शहर ने हाल ही में अपने शांत और शांत वातावरण के कारण दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुका है।Pc:Dey.sandip

पुरी का विरासत को निहारे-पुरी

पुरी का विरासत को निहारे-पुरी

भारत के चार धाम की यात्रा का प्रमुख तीर्थ स्थल पूरी ओड़िशा में स्थित है। जैसे गुन्दिचा मंदिर और पंच तीर्थ या 5 पवित्र स्नान स्थल, आदि पुरी को ओडिशा में महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक बनाते हैं। पुरी आने वाले पर्यटक यहां मन्दिरों के अलावा जिला संग्रहालय आदि देख सकते हैं, साथ ही शाम के समय बालीघाई बीच पर ढलते हुए सूरज को भी देखा जा सकता है।Pc: ASIM CHAUDHURI

ऑडेन के कोल ट्रेक, केदारनाथ

ऑडेन के कोल ट्रेक, केदारनाथ

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ उत्तराखंड स्थित चार धामों में से प्रमुख धाम है, जोकि केदारनाथ मंदिर के लिए जाना जाता है , जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ राजसी हिमपातित शिखर और ग्लेशियरों से घिरा हुआ है।

ट्रेकर्स के लिए केदारनाथ स्वर्ग है, ट्रेकर्स यहां ऑडेन के कोल ट्रेक कर सकते हैं, जो गंगोत्री को केदारनाथ से जोड़ता है।Pc: shimriz

तिरुमाला में हिरन देखें

तिरुमाला में हिरन देखें

दक्षिण भारत में स्थित तिरुमला प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर में हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं। इसके आसपास कई खूबसूरत जगहें हैं,जिन्हें अक्सर हम नजरंदाज कर देते हैं। पर्यटक तिरुमाला मंदिर के आसपास हिरण पार्क को देख सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक वेंकटेश्वरा राष्ट्रीय उद्यान भी जा सकते हैं जहां आप बाघ, जैक, दुर्लभ जैसे जानवरों को देख सकते हैं।Pc: Karunakar Rayker

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X