Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »घूमने के शौकीनों, भारत की इन जगहों को घूमना कतई ना भूलें!

घूमने के शौकीनों, भारत की इन जगहों को घूमना कतई ना भूलें!

By Goldi

जिन्दगी जीने का मतलब एक जगह रहना नहीं है। अगर आप वाकई जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं, तो जितना हो सके नई जगहों को घूमने की कोशिश करें। समय एक ऐसी चीज है, जो कभी किसी के लिए रूकती है, ये आपके उपर है कि, आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, दुखी होकर या फिर खुश होकर, तो क्यों ना इस समय को खुश होकर नई नई जगहों की खोज कर बिताया जाया।

जब आप घूमने निकलते हैं, तो आप नये लोगों से मिलते हैं, नई चीजों का अनुभव करता है, कुछ नये रिस्क, जो आपको कुछ सिखाते हैं, साथ ही सोलो ट्रिप्स का मजा लें, और सबसे खास अपने साथ कुछ समय जरुर बिताये। अगर आप सोच रहे हैं, ये सब कैसे मुमकिन है, तो आराम से बैठे और इस आर्टिकल को एकदम ध्यान से पढ़े-

घूमना या फिर यात्रा करना कोई मुश्किल काम नहीं है, इसके लिए आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए, जिसे आप वास्तव में घूमना चाहते हैं, बस इतना ही निश्चित होते हैं अपने बैग पैक करिये और निकल पड़िए यात्रा पर। लेकिन अब भी सवाल यही है कि, आखिर शुरू कहां से किया जाये, इसी क्रम में आपकी इस परेशानी को कम करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं- कुछ खास जगहों के बारे में, जहां से आप अपनी खास यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं, यकीन मानिए इन जगहों को घूमते हुए आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलने वाला है

पार्वती घाटी

पार्वती घाटी

Pc:Jan J George

 पार्वती घाटी पार्वती घाटी

पार्वती घाटी में स्थित कसोल एक बेहद ही प्रसिद्ध हिलस्टेशन है, यह खास जगह इजरायली पर्यटकों के लिए जानी जाती है, यहां आप घूमते हुए कई खास पार्टीज का मजा ले सकते हैं, जो घने जंगलों के बीच आयोजित की जाती है, इसके अलावा आप यहां खुले आसमान के नीचे कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

जयपुर

जयपुर

Pc:Acred99
आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन अगर आप आज भी प्राचीन काल का राजसी वैभव देखने की इच्छा रखते हैं, तो आपको पश्चिमी भारत में स्थित जयपुर की ओर रुख करना चाहिए। गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर कई राजसी महलों का घर है, जिसमे आमेर महल, जल महल,हवा महल, शीश महल आदि शामिल है। इसके अलावा पर्यटक यहां जन्तर-मन्त्र,अल्बर्ट म्यूजियम, सिटी पैलेस आदि देख सकते हैं।

राजसी गढ़, राजस्थान में ऐतिहासिक किलों की सैर!राजसी गढ़, राजस्थान में ऐतिहासिक किलों की सैर!

जयपुर शॉपिंगजयपुर शॉपिंग

गोवा

गोवा

Pc:Adam Jones Adam63

रेतीले बीच</a>, देर रात तक चलने वाली पार्टी, जबरदस्त म्यूजिक ,सस्ती बियर आदि सभी को अपना दीवाना बनाता है। इसके अलावा अप गोवा में घूमते हुए पुर्तगालियों द्वारा निर्मित किलों को भी देख सकते हैं, जिसमे फिल्म दिल चाहता आदि की शूटिंग सम्पन हुई हुई थी। अगर आप सोचते हैं कि, गोवा सिर्फ समुद्री तटों तक कि सिमटा हुआ है, तो आप गलत है,अगर आप गोवा में हैं और आपने अगर <strong><a href=दूधसागर " title="रेतीले बीच, देर रात तक चलने वाली पार्टी, जबरदस्त म्यूजिक ,सस्ती बियर आदि सभी को अपना दीवाना बनाता है। इसके अलावा अप गोवा में घूमते हुए पुर्तगालियों द्वारा निर्मित किलों को भी देख सकते हैं, जिसमे फिल्म दिल चाहता आदि की शूटिंग सम्पन हुई हुई थी। अगर आप सोचते हैं कि, गोवा सिर्फ समुद्री तटों तक कि सिमटा हुआ है, तो आप गलत है,अगर आप गोवा में हैं और आपने अगर दूधसागर " loading="lazy" width="100" height="56" />रेतीले बीच, देर रात तक चलने वाली पार्टी, जबरदस्त म्यूजिक ,सस्ती बियर आदि सभी को अपना दीवाना बनाता है। इसके अलावा अप गोवा में घूमते हुए पुर्तगालियों द्वारा निर्मित किलों को भी देख सकते हैं, जिसमे फिल्म दिल चाहता आदि की शूटिंग सम्पन हुई हुई थी। अगर आप सोचते हैं कि, गोवा सिर्फ समुद्री तटों तक कि सिमटा हुआ है, तो आप गलत है,अगर आप गोवा में हैं और आपने अगर दूधसागर

केरल (गोड्स ऑन कंट्री)

केरल (गोड्स ऑन कंट्री)

Pc: Sarungeorgesunny
दक्षिण भारत की गोद में स्थित केरल प्रकृति की गोद में बसा हुआ एक बेहद ही खूबसूरत सा राज्य है। इस खूबसूरत राज्य में आप घूमते हुए आप प्राचीन मंदिर, खूबसूरत रेतीले समुद्री तट, ट्रेकिंग डेस्टिनेशन और वन्य जीव सफारी का आनन्द उठा सकते हैं।

गोड्स ऑन कंट्री केरल के अनसुने हॉलिडे डेस्टिनेशनगोड्स ऑन कंट्री केरल के अनसुने हॉलिडे डेस्टिनेशन

दिल्ली

दिल्ली

Pc: Arian Zwegers

ऐतिहासिक इमारतों </a></strong>को देख सकते हैं, जो अज भी अपनी कहानी को बयाँ करते हुए नजर आते हैं, यहां पर्यटकों के देखने के लिए लाल किला से लेकर क़ुतुब मीनार, इंडिया गेट, कमल मंदिर ,जन्तर मन्त्र आदि शामिल है। इसके अलावा दिल्ली अपनी नाईट लाइफ के लिए भी जानी जाती है, पर्यटक यहां <strong><a href=रात में इंडिया गेट" title="ऐतिहासिक इमारतों को देख सकते हैं, जो अज भी अपनी कहानी को बयाँ करते हुए नजर आते हैं, यहां पर्यटकों के देखने के लिए लाल किला से लेकर क़ुतुब मीनार, इंडिया गेट, कमल मंदिर ,जन्तर मन्त्र आदि शामिल है। इसके अलावा दिल्ली अपनी नाईट लाइफ के लिए भी जानी जाती है, पर्यटक यहां रात में इंडिया गेट" loading="lazy" width="100" height="56" />ऐतिहासिक इमारतों को देख सकते हैं, जो अज भी अपनी कहानी को बयाँ करते हुए नजर आते हैं, यहां पर्यटकों के देखने के लिए लाल किला से लेकर क़ुतुब मीनार, इंडिया गेट, कमल मंदिर ,जन्तर मन्त्र आदि शामिल है। इसके अलावा दिल्ली अपनी नाईट लाइफ के लिए भी जानी जाती है, पर्यटक यहां रात में इंडिया गेट

मुंबई

मुंबई

Pc:Premshree Pillai
सपनो की नगरिया मुंबई भी आपकी लिस्ट में होने चाहिए। यह खूबसूरत शहर सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही नहीं बल्कि यहां की कई प्रसिद्ध जगहों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमे शामिल है यहां वर्ली सी लिंक, गेटवे ऑफ़ इंडिया, सिद्धिविनायक मंदिर, अजन्ता की गुफाएं, जुहू बीच, मरीना बीच आदि। इसके अलावा मुंबई की नाईट लाइफ को एन्जॉय करना कतई ना भूले, अगर आप मुंबई मे कुछ दिन रुक रहे हैं तो मुंबई के आसपास स्थित बसे हुए खूबसूरत हिल स्टेशन जैसे माथेरान, खंडाला, लोनावाला आदि की सैर करना बिल्कुल भी ना भूले।

मनाली-लेह लद्दाख

मनाली-लेह लद्दाख

Pc:Silver Blue

मनाली से लेह लद्दाख रोड ट्रिप</a></strong> खासा प्रसिद्ध है, इस रोड ट्रिप के जरिये आप हमाचल की खूबसूरती के साथ लेह लद्दाख के मनोरम नजारों को अनुभव कर सकते हैं। ये भारत की अन्य रोड ट्रिप से थोड़ी सी अलग है, जो आपको कई रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। आप यहां घूमते हुए <strong><a href=नीले पानी की झीले" title="मनाली से लेह लद्दाख रोड ट्रिप खासा प्रसिद्ध है, इस रोड ट्रिप के जरिये आप हमाचल की खूबसूरती के साथ लेह लद्दाख के मनोरम नजारों को अनुभव कर सकते हैं। ये भारत की अन्य रोड ट्रिप से थोड़ी सी अलग है, जो आपको कई रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। आप यहां घूमते हुए नीले पानी की झीले" loading="lazy" width="100" height="56" />मनाली से लेह लद्दाख रोड ट्रिप खासा प्रसिद्ध है, इस रोड ट्रिप के जरिये आप हमाचल की खूबसूरती के साथ लेह लद्दाख के मनोरम नजारों को अनुभव कर सकते हैं। ये भारत की अन्य रोड ट्रिप से थोड़ी सी अलग है, जो आपको कई रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। आप यहां घूमते हुए नीले पानी की झीले

अगर आप वाकई हैं दिलेर तो लेहट्रिप्स में इन रोड ट्रिप्स को जरुर करें ट्राय!अगर आप वाकई हैं दिलेर तो लेहट्रिप्स में इन रोड ट्रिप्स को जरुर करें ट्राय!

काशी

काशी

Pc:Ajay Goel
उत्तर प्रदेश में स्थित काशी सप्तपुरियों में से एक है..कहा जाता है जो एक बार यहां गंगा में डुबकी लगा ले, उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। पर्यटक यहां घाटों पर बैठकर शाम की आरती का नजारा ले सकते हैं, काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं...साथ ही शाम के समय यहां गंगा नदी में बोटिंग का मजा भी लिया जा सकता है।

प्रयाग में डुबकी लगाने से पहले इन पंचतीर्थों के दर्शन करना न भूलेंप्रयाग में डुबकी लगाने से पहले इन पंचतीर्थों के दर्शन करना न भूलें

त्रिउंड ग्लेशियर ट्रेकिंग

त्रिउंड ग्लेशियर ट्रेकिंग

Pc: nishant

हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश

रहस्य : शिमला की ये डरावनी गलियां निकाल सकती हैं आपकी चीखेंरहस्य : शिमला की ये डरावनी गलियां निकाल सकती हैं आपकी चीखें

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X