Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »राजस्थान के इस महल का दीवाना है बॉलीवुड

राजस्थान के इस महल का दीवाना है बॉलीवुड

उम्मेद भवन जोकि राजस्थान की नगरी जोधपुर में स्थित है। दुनिया के सबसे बड़े निजी घरों में से एक उम्मेद भवन को , ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड्स में विश्व के सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब दिया गया है।

By Goldi

राजस्थान जैसे गौरवशाली प्रदेश में हर साल लाखों की तादाद में देशी विदेशी पर्यटक यहां की खूबसूरत हवेलियों को महलों को देखने पहुंचते हैं। इनमे से कुछ बेहद ही खूबसूरत रॉयल महल और हवेली हैं, जिनकी वास्तुकला और भव्य गाथाएं इन खास जगहों को और भी खास बनाती हैं।

इन्ही में से एक बेहद खास है उम्मेद भवन जोकि राजस्थान की नगरी जोधपुर में स्थित है। दुनिया के सबसे बड़े निजी घरों में से एक उम्मेद भवन को , ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड्स में विश्व के सर्वश्रेष्ठ होटल का खिताब दिया गया है। महाराज उम्मेद द्वारा निर्मित इस महल में आज भी एक भाग में शाही परिवार रहता है और इसका अन्य भाग ताज होटल और उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय के रूप विस्तृत है।

कब हुआ था उम्मेद भवन का निर्माण?

कब हुआ था उम्मेद भवन का निर्माण?

इस महल का निर्माण वर्ष 1928 में तब हुआ था जब पूरा जोधपुर अकाल से जूझ रहा था, तब राजा उम्मेद ने इस महल को बनाने का निश्चय करते हुए अकाल से जूझ रहे लोगो को रोजगार मुहैया कराना उचित समझा। महल का निर्माण होने के बाद से ही यह महल शाही लोगो का निवास स्थान रहा है।Pc: Ajajr101

कहां स्थित है उम्मेद भवन ?

कहां स्थित है उम्मेद भवन ?

उम्मेद भवन जोधपुर के बाहरी क्षेत्र में चित्तर पहाड़ी पर स्थित है। यह शानदार महल सुनहरा पीले बलुआ पत्थर, मकराना संगमरमर से निर्मित, इतिहास में भिगोए गए वास्तुकला के चमत्कार को दर्शाता है। इस महल का इंटीरियर बर्मा की सागौन की लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। जब महल पूरा हुआ तो 347 कमरे, कई आंगनों, और एक बड़े भोज हॉल जिसमें 300 लोगों को आसानी से बैठाया किया जा सकता हैं।Pc:Ss2107

आज भी है शाही निवास

आज भी है शाही निवास

इस महल का डिजाइन को बॉय-आर्ट्स शैली के रूप में जाना जाता है यह शाही परिवार का आधिकारिक निवास है। अब इस महल के एक हिस्से को एक होटल में परवर्तित कर दिया गया है। इस महल के वर्तमान शाही उत्तराधिकारी राजा गज सिंह हैं।Pc:Ankit khare

उम्मेद भवन

उम्मेद भवन

शाम के समय इस महल को अनगिनित रोशनी की लड़ियों से सजाया जाता है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आता है। इस महल में महाराजा के विंटेज कार कलेक्शन को भी देखा जा सकता है।Pc:Gk1089

महल की भव्यता

महल की भव्यता

पर्यटक इस महल की भव्यता को यहां के दरबार हॉल, बैंक्वेट हॉल, बॉलरूम, लाइब्रेरी, सिंहासन कक्ष, इनडोर पूल और स्पा में हर दूसरे आधुनिक सुविधा में देख सकते हैं। इस महल के अंदर एक आसमानी नील रंग की गुम्बद है,जो पर्यटकों को खूब लुभाती है।Pc:Ashwin Kumar

खूबसूरत जोधपुर के कुछ बेहतरीन राजसी पर्यटन स्थलखूबसूरत जोधपुर के कुछ बेहतरीन राजसी पर्यटन स्थल


उम्मेद भवन

उम्मेद भवन

इस महल की लॉबी को ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया है तो वहीं इसकी खूबसूरत लाउंज गुलाबी बलुआ पत्थर से निर्मित है। महल वास्तुकला को पश्चिमी आर्ट डेको शैली का एक संयोजन कहा जाता है जिसमें इंडो-सार्सिनिक पुनरुद्धार भी शामिल है।Pc: Dan

उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय

उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय

उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय जोधपुर के शाही परिवार द्वारा इस्तेमाल की गई प्राचीन वस्तुओं की एक विस्तृत श्रृंखला को प्रदर्शित करता है। इस संग्रहालय में हवाई जहाज के मॉडलों, हथियारों, प्राचीन वस्तुओं, घड़ियों, बॉब घड़ियों, बर्तनों, कटलरी, चट्टानों, तस्वीरों और शिकार की ट्राफियों का प्रदर्शन हैं। प्राचीन वस्तुओं का यह अनूठा संग्रह जोधपुर के शाही वैभव का अहसास कराता है। संग्रहालय 9 बजे से 5 बजे तक खुला रहता है।Pc: ChhaviBansal

कब घूमे उम्मेद भवन

कब घूमे उम्मेद भवन

उम्मेद भवन को घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च है, इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है।Pc:Colin Rose

कैसे पहुंचे उम्मेद भवन

कैसे पहुंचे उम्मेद भवन

हवाईजहाज द्वारा- उम्मेद भवन का नजदीकी हवाई अड्डा है जोधपुर है, जोकि महल से करीबन तीन किमी की दूरी पर स्थित है। जोधपुर हवाई अड्डा देश के अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है।

ट्रेन द्वारा- जोधपुर स्टेशन 5 किमी की दूरी पर स्थित है और देश के सभी प्रमुख मार्गों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग से - पर्यटक सड़क द्वारा यहां आसानी से पहुंच सकते हैं,राजस्थान राज्य की बसें बीकानेर और जयपुर सहित सभी प्रमुख शहरों को जोड़ने में काम करती हैं।Pc:Ajajr101

<strong></strong>अब एक दिन में घूमे जोधपुरअब एक दिन में घूमे जोधपुर

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X