Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अगर आप यात्रा के शौक़ीन हैं तो हेरिटेज आर्क से जुड़ी इन दिलचस्प बातों को ज़रूर जानें!

अगर आप यात्रा के शौक़ीन हैं तो हेरिटेज आर्क से जुड़ी इन दिलचस्प बातों को ज़रूर जानें!

जैसा कि हमने आपको अपने पिछले लेख 'पर्यटकों को उत्तरप्रदेश की आत्मा से जोड़ती 'हेरिटेज आर्क' पर्यटन योजना!' में हेरिटेज आर्क की मुख्य बातों से रूबरू कराया कि यह योजना किस तरह और कैसे पर्यटन के लिए सुविधाजनक है, उसी तरह आज हम आपको इस लेख में हेरिटेज आर्क से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताएँगे, जिन्हें आपके लिए इस यात्रा पर जाने से पहले जानना ज़रूरी है।

1. हेरिटेज आर्क, तीन प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ता एक संगम

उत्तरप्रदेश की इस पर्यटन योजना का मुख्य लक्ष्य है, राज्य के प्रमुख तीन क्षेत्रों की आत्मा से पर्यटकों को जोड़ना। इस योजना के तहत इन शहरों के निकट ही बसे अन्य आकर्षणों से भी लोगों को रूबरू कराया जायेगा।

Agra

आगरा
Image Courtesy:
Nikkul

2 . इन शहरों को चुनने का मुख्य लक्ष्य

आप ज़रूर ही यह सोच रहे होंगे कि इस योजना के लिए इन शहरों को ही क्यूँ चुना गया? जैसा कि आपको भी पता है कि ये तीन शहर उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर हैं और इन तीन शहरों को ही इस योजना में सम्मिलित करने का सबसे मुख्य कारण है, इनकी खास विशिष्टताएं। आगरा, दुनिया के सात अजीबों में से एक, ताज महल का शहर है, इसलिए चुना गया। लखनऊ अपने नवाबी शिष्टाचारों के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए चुना गया और वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना शहर और हिंदुओं का प्रमुख स्थल है इसलिए चुना गया।

Lucknow

लखनऊ
Image Courtesy:
Prateek1961

3. इन तीन शहरों के अलावा अन्य आकर्षण

आगरा के आसपास आकर्षण के क्षेत्र: फतेहपुर सीकरी, बरसाना, बटेश्वर, चम्बल अभ्यारण्य, इटावा लायन सफारी, गोकुल, नंदगाँव, मथुरा और वृन्दावन।
लखनऊ के आसपास आकर्षण के क्षेत्र: बिठूर, देवशरीफ़, दुधवा, कतर्निया घाट, नैमिशारण्य और नवाबगंज पक्षी अभयारण्य।
वाराणसी के आसपास आकर्षण के क्षेत्र: सारनाथ, विंध्याचल,सोनभद्रा,चुनार, कुशीनगर, कपिलवस्तु और श्रावस्ती।

Kushinagar

कुशीनगर
Image Courtesy: Mahendra3006

4. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे

इस योजना को सफल बनाने के लिए लगभग 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है, जिसकी मदद से पर्यटकों को यात्रा में सुविधा हो।

5. सड़कों की मरम्मत

आगरा के अंदर और आसपास की सड़कों का और विस्तार और उनकी मरम्मत की जा रही है ताकि पर्यटकों को आसपास के ऐतिहासिक क्षेत्रों की यात्रा में सुविधा हो।

Varanasi

वाराणसी
Image Courtesy: orvalrochefort

6. लखनऊ मेट्रो

लखनऊ के मेट्रो प्रोजेस्ट का पहला चरण जल्द ही 2017 की शुरुआत तक ख़त्म कर दिया जायेगा जिससे कि यात्रियों और यहाँ के आम लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।

7. इस योजना के अन्तर्गत आने वाले स्मारकों का पुनरुत्थान

ताज महल का आसपास 3 वर्ग किलोमीटर तक विकसित किया जा रहा है। लखनऊ के स्मारकों को भी चमकाया जा रहा है और वाराणसी की गलियों को भी बहाल किया जा रहा है।

Dudhwa National Park

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
Image Courtesy: DARSHAN SEN

8. योजना में शामिल वन्य जीवन

हेरिटेज आर्क योजना के अन्तर्गत चार वन्यजीव अभ्यारण्य और एक राष्ट्रीय उद्यान शामिल हैं।

9. योजना की अन्य विशेषता

कई प्रख्यात इतिहासकारों, संरक्षण कार्यकर्ताओं, लेखकों और पत्रकारों ने भी इस योजना की काफी सराहना की है। इस योजना को बढ़ावा देने के लिए INTACH के साथ MOU(समझौता ज्ञापन) डील और फिक्की के साथ पाँच सालों का उत्तर प्रदेश ट्रेवल मार्ट बनाने का समझौता भी किया गया।

Dewa Sharif

देव शरीफ
Image Courtesy: Spverma007

10. विविध धार्मिक स्थल

योजना के अन्तर्गत तीनों शहरों के आसपास बसे विविध धार्मिक स्थलों को महत्ता दी गई है, जैसे मथुरा, देव शरीफ, और श्रावस्ती।

तो अगर आप भारत को ऐतिहासिक प्राचीन युग से आधुनिक युग तक जानना चाहते हैं और अलग-अलग संस्कृतियों व अलग-अलग धर्मों और सभ्यताओं को जानने चाहते हैं तो यह हेरिटेज आर्क की योजना आपके लिए ही शुरू की गई है। अपने हेरिटेज आर्क की यात्रा में जा हमसे अपने अनुभव साझा करना मत भूलियेगा।

"आपकी हेरिटेज आर्क की यात्रा मंगलमय हो!"

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X