Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »अंतरराष्ट्रीय जोक दिवस स्पेशल: दिल्ली की मज़ेदार जगहें!

अंतरराष्ट्रीय जोक दिवस स्पेशल: दिल्ली की मज़ेदार जगहें!

अंतरराष्ट्रीय जोक दिवस पूरी दुनिया में आज ही के दिन, 1 जुलाई को मनाया जाता है। कहा जाता है की इस दिन का जश्न मनाने की शुरुआत यू.एस से की गयी थी, जिसे अब सारी दुनिया के लोग अपने तरीके से मनाते हैं। आप भी अपने दिन को खुशनुमा और चिन्तामुक्त बनाने के लिए किसी लाफ़िंग क्लब में जा सकते हैं, अपने दोस्त को चुटकुले सुना सकते हैं या फिर खुद ही चुटकुले पढ़ सकते हैं।

अपने देश भारत की राजधानी और दिल, दिल्ली में भी कई ऐसी जगहें हैं जहाँ अपने परिवार या दोस्तों के साथ जाकर अपने दिन को मज़ेदार और खुशनुमा बना सकते हैं। तो चलिए हम आपको उन जगहों और चीज़ों की झलक दिखाते हैं जहाँ की मज़ेदार ऐक्टिविटिज़ और शोज़ आपको आपके अपनों के साथ एक मज़ेदार पल बनाने का मौका देंगी।

Worlds of Wonder

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर
Image Courtesy:
Official Website

1.अम्यूज़्मेंट पार्क:

दिल्ली में बहुत सारे अम्यूज़्मेंट पार्क हैं जहाँ आप कई राइड्स और खेलों का मज़ा ले सकते हैं। यहाँ आकर आप जायंट वील या वंडर स्प्लैश की राइड का या फिर और ऐसे ही अलग अलग राइड्स का मज़ा लीजिए और अपने दिन को खुशनुमा बनाइए। दिल्ली के ऐसे ही कुछ अम्यूज़्मेंट पार्क्स हैं, रोहिणी का एड्वेंचर आइलैंड, नोयडा का वर्ल्ड्स ऑफ वंडर, गुड़गाँव का फन एंड फुड विलेज और दिल्ली मेरठ रोड का ड्रिज़लिंग लैंड।

Delhi eye

दिल्ली आइ
Image Courtesy: KuwarOnline

2.दिल्ली आई

लंडन आइ और सिंगापुर फ्लाइयर के तर्ज़ पर बनाया गया दिल्ली आइ एक जायंट वील है जिसे अगर आप रोमांच पसंद करते हैं तो ज़रूर ही ट्राय करें। राइड के मज़े के साथ साथ आप इस राइड से दिल्ली के खास जगहों, जैसे कि लोटस टेंपल, कुतुब मीनार, हुमायूँ टूंब और लाल किले के नज़रों का भी मज़ा ले सकते हैं।

Nehru Planetarium

नेहरू प्लैनेटेरियम की गैलरी
Image Courtesy: Analizer

3. नेहरू प्लैनेटेरियम

तीन मूर्ति भवन में बना नेहरू प्लॅनेटेरियम, एक ऐसी जगह है जहाँ अगर आपको खगोलविज्ञान में दिलचस्पी है या चाँद तारों और आकाश से प्रेम हो, तो जाना ना भूलें। सेमी सर्कल में बनी प्लैनेटेरियम की छत के नीचे बैठ कर ही आप पूरी गैलक्सी का अनुभव ले सकते हैं। आपको ऐसा लगेगा की आप स्पेस में ही चाँद तारों के बीच बैठे हुए हैं।

HOHO Bus

होहो बस
Image Courtesy: Contact.surojit

4.होहो बस की यात्रा

हॉप ऑन/हॉप ऑफ बस पर यात्रा कर पूरी दिल्ली की यात्रा का मज़ा लीजिए। होहो बसें दिल्ली के निर्धारित रास्तों पर चलती हैं जिसमें दिल्ली के सारे प्रमुख आकर्षक केंद्रों की सैर कराई जाती है जैसे की गैलरीज़, म्यूज़ियम्स, गार्डेन्स और माल्स आदि। आप इस बस में किसी भी पिक अप वाली जगह से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।

Rockshot paintball Sport

रॉकशॉट पेंटबॉल स्पोर्ट की बैटल फील्ड

रॉकशॉट पेंटबॉल स्पोर्ट्स:

पेंटबॉल एक तरह का खेल है जिसमें आप अपने विरोधी को गैलटिन शेल से बने बॉल जिसमें पानी के साथ नन टॉक्सिक पॉलिमर भरा रहता है, से निशाना बनाते हैं। इसे आप अकेले या फिर पूरे ग्रूप के साथ भी खेल सकते हैं। इसके लिए जगह, कपड़े और हथियार खिलाड़ियों को वहीं से मिलते हैं। दिलचस्प बात यह है की यहाँ वर्ल्डवाइड लीग्स और टूर्नामेंट्स भी आयोजित किए जाते हैं, जहाँ जाना आपके लिए मज़ेदार होगा। यह नोयडा के सेक्टर 24 में है।

अभी ही जाइए और मज़े करिए अपनों के साथ।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव और टिप्पण्णियाँ नीचे व्यक्त करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X