Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »नाहरगढ़ में पर्यटक अब ले पाएंगे इस रोमांचक सफारी का आनंद

नाहरगढ़ में पर्यटक अब ले पाएंगे इस रोमांचक सफारी का आनंद

नाहरगढ़ में लॉयन सफारी का आनंद । Lion Safari at Nahargarh to begin from october

पर्यटन को विश्व स्तर पर बढ़ावा देने के लिए देश के कई राज्य विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान सरकार पर्यटकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी शुरु करने जा रही है। अगले महीने यानी अक्टूबर से जयपुर घूमने आने वाले सैलानी नाहरगढ़ में लॉयन सफारी का रोमांचक आनंद ले पाएंगे।

बता दें कि राज्य का पर्यटन विभाग लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और आगंतुकों को रोमांच प्रदान के लिए इस खास सफारी की शुरुआत की जा रही है। आगे जानिए इस सफारी और नाहरगढ़ के विषय में और भी महत्वपूर्ण जानकारी।

गुजरात से लाए जाएंगे शेर

गुजरात से लाए जाएंगे शेर

पर्यटकों के रोमांच का ध्यान रखते हुए, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से भी शेर मंगवाए जाएंगे। यह अभयारण्य 720 हेक्टेयर में फैला हुआ है, और इसमें से लॉयन सफारी का पूरा सर्किट 36 हेक्टेयर में तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि इस सफारी की शुरुआत के बाद उद्यान में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है। अगर भविष्य में सैलानियों की संख्या ज्यादा बढ़ती है, तो लॉयन सफारी के क्षेत्र को बढ़ाया भी जा सकता है।

सफारी की टाइमिंग और प्रवेश शुल्क

सफारी की टाइमिंग और प्रवेश शुल्क

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी की टाइमिंग और प्रवेश शुल्क भी निर्धारित किए जा चुके हैं। भारतीय पर्यटकों को इस रोमांच भरी लॉयन सफारी का आनंद लेने के लिए 50 रूपए का प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा। सफारी की टाइमिंग्स :

15 मार्च - 15 अक्टूबर : सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक
16 अक्टूबर - 14 मार्च : सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक

यह जंगल सफारी मंगलवार के दिन बंद रहेगी।

एक खूबसूरत वन्यजीव अभयारण्य

एक खूबसूरत वन्यजीव अभयारण्य

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जययुर के चुनिंदा सबसे खास पर्यटन स्थलों में गिना जाता है, जहां आप आम जीव जन्तुओं से लेकर कई दुर्लभ जानवरों को भी देख सकते हैं। यह उद्यान 7.2 वर्ग कि.मी के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पार्क ग्रेनाइट की सचट्टानों, सूखे पर्णपाती और उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों से भरा हुआ है। इस राष्ट्रीय जैविक पार्क में जानवरों की सेवा करने के मुख्य उद्देश्य के रूप में आरामदायक वातावरण प्रदान किया जाता है, साथ में जानवरों को स्वस्थ भोजन और अच्छी देखभाल भी प्रदान की जाती है।

शेर के अलावा आप यहां तेंदुआ, स्लोथ बीयर, हिरण,मगरमच्छ, जंगली कुत्ता, भेड़िया, हायना, लंगूर आदि को भी देख सकते हैं। इस उद्यान में आप विभिन्न पक्षी प्रजातियों को देखने का मौका भी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य आकर्षण

अन्य आकर्षण

PC- Anupamg

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के अलावा आप नाहरगढ़ के बाकी पर्यटन आकर्षणों की सैर का प्लान भी बना सकते हैं। आप यहां के प्रसिद्ध नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर और जयगढ़ किले को देख सकते हैं। इन किलों का निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1734 में करवाया था। अरावली की पहाड़ियों पर बने ये किलों से आप गुलाबी शहर जयपुर को के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। नाहरगढ़ किले के अंदर कई प्राचीन संरचनाएं मौजूद हैं, जिसमें मंदिर भी शामिल हैं।

यहां मौजूद माधवेंद्र भवन भी पर्यटकों को काफी ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करता है। इस भवन का निर्माण सवाई माधो सिंह ने करवयाा था। इसके अलावा आप यहां के दीवान-ए-आम को भी देख सकते हैं, जहां राजा आम जनों से मिला करते थे।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

नाहरगढ़, जयपुर का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा जयपुर एयरपोर्ट है, रेल मार्ग के लिए आप जयपुर रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी प्रवेश कर सकते हैं। बेहतर सड़क मार्गों से नाहरगढ़, राज्य के बड़े शहरों और दिल्ली से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X