Search
  • Follow NativePlanet
Share
» » इस अक्टूबर के महीने इन 4 हिल स्टेशनों की यात्रा करना बिल्कुल भी न भूलें!

इस अक्टूबर के महीने इन 4 हिल स्टेशनों की यात्रा करना बिल्कुल भी न भूलें!

अक्टूबर का मौसम किसे पसंद नहीं? हवाओं का ये शुष्क मौसम लगभग हम सभी को पसंद है। और जैसा कि यह नवरात्र उत्सव का समय है तो हमारे पास कई छुट्टियां भी हैं इस महीने। यह एक ऐसा मौसम है जिसमें बड़े से बूढ़े सभी मौसम का भरपूर आनंद लेने के लिए पूरे जोश से भरे होते हैं। कई पर्यटक इस महीने में यात्रा के लिए नई-नई जगहों की और जाते हैं, जहाँ का मौसम इस समय सबसे अच्छा होता है। क्यों न हम भी इसी मौसम में भारत के ऐसे कुछ शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशनों की सैर पर चलें जहाँ के मौसम इस समय आपको अपना सबसे खूबसूरत एहसास कराते हैं।

Panchgani

पंचगिनी
Image Courtesy:
Akhilesh Dasgupta

चलिए चलते हैं इन खूबसूरत हिल स्टेशनों की खूबसूरत सैर पर!

पंचगिनी

अंग्रेज़ों के ज़माने में अंग्रेज़ों को एक ऐसी जगह की तलाश थी जहाँ 12 महीने यानि की पूरे साल मौसम सुहाना और शांत भरा हो। इसके लिए उन्होंने एक आदमी को चुना और ऐसी एक जगह की तलाश करने के लिए बोला, जिसने पंचगिनी की तलाश की। यह अंग्रेज़ों का गर्मियों के मौसम में शरणस्थल हुआ करता था। पंचगिनी का खूबसूरत दृश्य हमेशा से अपने पर्यटकों को अपनी एक खूबसूरत यात्रा के लिए लुभाता है। इस सुहाने मौसम में और क्या चाहिए? पंचगिनी महाराष्ट्र के प्रसिद्द हिल स्टेशनों में से एक महाबलेश्वर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

पंचगिनी पहुँचें कैसे?

महाबलेश्वर में होटल बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

<strong>[महाराष्ट्र के खूबसूरत स्टेशनों की सैर!]</strong>[महाराष्ट्र के खूबसूरत स्टेशनों की सैर!]

Panchgani

पंचगिनी
Image Courtesy: Ramnath Bhat

लोहाघाट

लोहाघाट उत्तराखंड के कम जाने जाने वाले हिल स्टेशनों में से एक है। इस जगह का साधारण सा एक अलग आकर्षण प्रकृति प्रेमियों को हर बार अपनी ओर आकर्षित करता है। लोहाघाट अद्वैता आश्रम(रामकृष्णा मठ) के लिए भी पर्यटकों के बीच प्रसिद्द है। यहाँ कई ऐसी आकर्षक जगह हैं जो पर्यटकों को एक अलग और खूबसूरत अनुभव प्रदान करती हैं। अबोट माउंट, मायावती आश्रम, पंचेश्वर महादेव, बानसुर का किला और देवीधुरा मंदिर इन आकर्षणों में प्रमुख है।

चम्पावत पहुँचें कैसे?

लोहाघाट पहुँचें कैसे?

लोहाघाट चंपावत जिले में पिथौरागढ़ से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है। लोहाघाट, राज्य की प्रमुख सड़कों से आसानी से जुड़ा हुआ है और राज्य की कई बसों की सुविधा यहाँ तक के लिए उपलब्ध है। तनकपुर रेलवे स्टेशन यहाँ का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन है, जो यहाँ से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

[भारत के अनछुए और अंजान खूबसूरत क्षेत्र!][भारत के अनछुए और अंजान खूबसूरत क्षेत्र!]

lohaghat

लोहाघाट
Image Courtesy: Soumya IITC

अमरकंटक

ऐसी जगह कि यात्रा सही में बहुत ही उत्साह जनक होगी जहाँ से तीन नदियों का उद्गम होता है, वो भी विंध्या और सतपुड़ा के पर्वतों से। जी हाँ, ऐसी ही जगह पर बसा अमरकंटक अपने ही आप में एक अद्वितीय और सुरम्य जगह है। यह सिर्फ पर्यटक केंद्र ही नहीं, एक तीर्थस्थल भी है। पर्यटकों को यहाँ की समृद्ध वनस्पति और प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ कालचुर्य वंश के अवशेष भी देखने को मिलते हैं। अमरकंटक भारत के ऐसे अद्वितीय हिल स्टेशनों में से एक है, जहाँ आप इस अक्टूबर के महीने में बिल्कुल भी जाना न भूलें।

<strong>[त्रिनदियों का उद्गम स्थल:अमरकंटक!]</strong>[त्रिनदियों का उद्गम स्थल:अमरकंटक!]

अमरकंटक पहुँचें कैसे?

अमरकंटक मध्यप्रदेश के अनूपपुर में स्थित है। मध्यप्रदेश के कई प्रमुख शहरों से अमरकंटक के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ का सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन है।

Amarkantak

अमरकंटक
Image Courtesy: R Singh

नेल्लियाम्पथी

नेल्लियाम्पथी केरल के पलक्कड़ में स्थित प्रकृति का खूबसूरत खज़ाना है। यहाँ की अनछुई खूबसूरती और हरे-भरे घने जंगल हमें प्रकृति का भरपूर आनंद दिलाते हैं। अन्य हिल स्टेशनों से बिल्कुल अलग, यह हिल स्टेशन लोगों से अंजान केरल में स्थित एक अंजान हिल स्टेशन है। अंजान होने की वजह से यह लोगों की भीड़भाड़ से दूर यात्रा के लिए एक खूबसूरत दिलचस्प जगह है। यह अक्टूबर के महीने में यात्रा करने के खास हिल स्टेशनों में से एक है।

[केरल के बेस्ट सनसेट पॉइंट!][केरल के बेस्ट सनसेट पॉइंट!]

नेल्लियाम्पथी पहुँचें कैसे?

नेल्लियाम्पथी पलक्कड़ से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जैसा कि यह पर्यटक स्थल अभी विकास के कगार पर है, बेहतर होगा कि आप यहाँ तक का सफर किसी निजी वाहन से करें और किसी सार्वजनिक वाहन पर निर्भर ना हों।

Nelliyampathy

नेल्लियाम्पथी
Image Courtesy: Kjrajesh

हिल स्टेशन अपने आपके साथ, खुली हवा में राहत भरे और सुकून भरे पल बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। किसी शुष्क और धुंधले क्षेत्र में मौसम के सबसे सुहाने समय में ऐसी जगह की यात्रा करना आपके सबसे आनंद भरे पल होंगे। अक्टूबर महीना सच में मौसम के मज़े लेने के लिए सबसे सही समय है।

अपने महत्वपूर्ण सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

Click here to follow us on facebook.

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X