Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »सैर कीजिये हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत नगर सोलन की

सैर कीजिये हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत नगर सोलन की

By Khushnuma

शुलिनी मेला, थोडा नृत्य और मशरूम के लिए पूरे विश्व में जाना जाने वाला हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत प्राकृतिक शहर सोलन न सिर्फ अपनी खूबियों के लिए मशहूर है बल्कि अपनी सुंदरता के कारण भी पर्यटकों को हमेशा से लुभाता रहा है। सोलन के बारे में कहा जाता है की कोई भी किसी भी प्रकार का रोगी हो वो एक बार सोलन के प्रदुषण रहित वातावरण में आकर एक दम सही हो जाता है। इसीलिए लिए तो यहाँ साल भर लोगों का आना जाना लगा रहता है।

यूँ तो सोलन में घूमने के लिए बहुत से दृश्निये स्थल हैं पर जो सबसे ख़ास हैं वो कुछ इस तरह हैं जहाँ जाकर आप सोलन की खूबसूरती को देख मंत्रमुग्द हो जायेंगे। बड़ोग, करोल गुफा, सनावर, बौद्ध मठ, चैल, डगशाई, कसौली, मंकी पॉइंट, अमरावती हिल, ढोलांजी, कुनिहार घाटी, माल रोड, मोहन नेशनल पार्क, मोहन शक्ति पार्क, प्लेटिनम मॉल आदि। तो चलिए सैर करते हैं प्रदुषण रहित वातावरण की।
खूबसूरत वादियों से लुभाता है मनाली का मनोहारी दृश्य

बड़ोग

बड़ोग

बड़ोग एक बेहद खूबसूरत सुरंग है जिसके आसपास प्राकृतिक सौंदर्य के अनमोल दृश्य हैं। यहाँ से खिलौना गाड़ी से होकर गुज़रा जाता है। इस गाड़ी से आप शिमला कि रुख कर सकते हैं।

Image Courtesy:generalising

करोल गुफा

करोल गुफा

पूरे हिमाचल प्रदेश की सबसे लम्बी गुफा में करोल गुफा का नाम सम्लित है। आप यहाँ के अद्भुत दृश्यों का आनदं ले सकते हो।

Image Courtesy:Garconlevis

अमरावती हिल

अमरावती हिल

अमरावती हिल अपनी खूबसूरती के कारण सोलन के दर्शनीय स्थलों में शामिल अमरावती हिल के बारे में कहा जाता है कि यह सोलन की सबसे आकर्षक घाटियों में एक है।

Image Courtesy:Garconlevis

ढोलांजी

ढोलांजी

ढोलांजी में हर साल एक विशाल मेला होता है यहाँ शुलिनी मेला और 'थोडा नृत्य' पूरे हिमाचल प्रदेश में मशहूर है। आप इस मेले का लुफ्त उठाने के लिए यहाँ आ सकते हो।

Image Courtesy:Garconlevis

कुनिहार घाटी

कुनिहार घाटी

अगर आप ट्रेकिंग के शौक़ीन हैं तो यहाँ अवश्य आएं क्यूंकि कुनिहार घाटी बेहद रोमांचक स्थलों में से एक है।

Image Courtesy:Garconlevis

माल रोड

माल रोड

यूँ तो हर शहर का बाज़ार शहर के प्रसिद्ध चीज़ों के बारे में दर्शाता है ऐसे ही आप सोलन के ख़ास बाज़ार में भी आ सकते हैं। यहाँ आप सोलन की मशहूर चीज़ों की खरीदारी का लुफ्त उठा सकते हैं।

Image Courtesy:Garconlevis

मोहन नेशनल पार्क

मोहन नेशनल पार्क

मोहन नेशनल पार्क का नज़ारा देख आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। यहाँ आकर आप पूरे सोलन के अद्भुत नज़ारों का आंनद उठा सकते हैं।

Image Courtesy:Rupika08

मोहन शक्ति पार्क

मोहन शक्ति पार्क

यहाँ आप कलाकृतियों और दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं

Image Courtesy:Rupika08

प्लेटिनम मॉल

प्लेटिनम मॉल

यह मॉल सोलन के दर्शनीय स्थलों में से एक है

Image Courtesy:Garconlevis

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X