Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »जन्नत से कम नहीं है पश्चिम बंगाल का रिश्याप, जानिए क्यों आएं

जन्नत से कम नहीं है पश्चिम बंगाल का रिश्याप, जानिए क्यों आएं

रिश्याप, पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने पहाड़ी आकर्षण और हरे-भरे माहौल के लिए जाना जाता है।

भारत का पश्चिम बंगाल राज्य, अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के अलावा अपने प्राकृतिक आकर्षणों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। पहाड़ी स्थलों, घने जंगल और घाटियों के साथ यह राज्य एक आदर्श जैव विविधता को प्रदर्शित करने का काम करता है। भारत के कई खूबसूरत हिल स्टेशन और वन्यजीव अभयारण्य पश्चिम बंगाल की सीमा के अंतर्गत आते हैं। एक प्रकृति प्रेमी से लेकर एडवेंचर के शौकीनों के लिए यहां बहुत कुछ उपलब्ध है। परिवार या दोस्तों के साथ यहां एक यादगार ट्रिप का आनंद लिया जा सकता है।

कुर्सेओंग, कालिम्पोंग, रिम्बिक, मिरिक और संदकफू आदि यहां के चुनिंदा पर्वतीय स्थल हैं, जहां साल भर देशी-विदेशी सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है। वैसे इनके अलावा पश्चिम बंगाल में बहुत से ऐसे भी खूबसूरत स्थल मौजूद हैं, जिनसे अधिकांश पर्यटक अंजान हैं। इस लेख में आज हम एक ऐसे ही स्थल रिश्याप के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी गिनती राज्य के अज्ञात स्थलों में होती है। जानिए यह स्थल आपको किस प्रकार आनंदित कर सकता है।

खूबसूरत स्थल रिश्याप

खूबसूरत स्थल रिश्याप

पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिले स्थित रिश्याप एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने पहाड़ी आकर्षण, हरे-भरे माहौल और मनमोहक आबोहवा के लिए जाना जाता है। इस स्थल को रिशॉप के नाम से भी संबोधित किया जाता है। इस खूबसूरत पहाड़ी स्थलों को सन् 1998 में विकसित किया गया था। इस स्थल के नाम के पीछे भी कई मिथक जुड़े हैं, जैसे नाम का 'रि' किसी पर्वतीय चोटी का नाम है, और शॉप तिब्बती भाषा में किसी पुराने वृक्ष को कहते हैं। यह खूबसूरत स्थल समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर बसा है, जहां से आप आपसपास की पहाड़ी प्राकृतिक सुंदरता का जी भरकर आनंद उठा सकते हैं।

प्राकृतिक रूप से यह एक समृद्ध पर्यटन गंतव्य है, जहां आप शहर की व्यस्तता से दूर सुकून भरा समय बिता सकते हैं। रिश्याप से आप कंचनजंगा पहाड़ी श्रंखला को साफ देख सकते हैं। यहां चारों तरफ बिखरी हरियाली, पहाड़ी घाटी और घास के मैदान इस पर्वतीय स्थल को खास बनाने का काम करते हैं। आगे जानिए इस स्थल से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण बातें।

आने का सही समय

आने का सही समय

PC-Anuj Kumar Pradhan

कालिम्पोंग स्थित रिश्याप एक खूबसूरत स्थल है, जहां का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है। आप यहां का प्लान साल के किसी भी महीने बना सकते हैं। लेकिन अगर आप रिश्याप आकर अपने आनंद और रोमांच को दुगना करना चाहते हैं, तो आप यहां अगस्त से लेकर मार्च के बीच का प्लान बना सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम और माहौल काफी अनुकूल बना रहता है। आगमन से पहले मौमस का जायजा जरूर लें।

क्यों आएं रिश्याप

क्यों आएं रिश्याप

रिश्याप का भ्रमण कई उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। यह स्थल एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच के शौकीनों के लिए आदर्श माना जाता है। यहां की पहाड़ियां और घास के मैदान नेचर लवर्स काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं। एडवेंचर के शौकीन यहां ट्रेकिंग और हाइकिंग का आनंद ले सकते हैं। एकांत स्थल के प्रेमियों के लिए भी यह स्थल काफी ज्यादा मायने रखता है। यहां का शांत वातावरण अपार आत्मिक और मानसिक शांति का अनुभव कराता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह एक शानदार जगह है, जहां प्रकृति के अनमोल दृश्यों को कैमरे में उतारा जा सकता है। आगे जानिए यहां के आसपास बसे पर्यटन स्थलों के बारे में।

 आसपास के आकर्षण

आसपास के आकर्षण

रिश्याप भ्रमण के दौरान आप आसपास के पर्यटन स्थलों की सैर का प्लान बना सकते हैं। अगर आप यात्रा के दौरान विभिन्न वनस्पतियों और जीव जन्तुओं को देखना चाहते हैं, तो न्योरा घाटी राष्ट्रीय उधान की रोमांचक सैर का आनंद ले सकते हैं। जो रिश्याप से लगभग 7 कि.मी की दूरी पर स्थित है। आप यहां वन्यजीवन को करीब से देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां के निकटवर्ती पर्यटन स्थल, टिफिन दरा, चांगे जलप्रपात, कोलबोंगेश्वरी धाम, कंचनजंगा व्यू प्वाइंट आदि की सैर का आनंद ले सकते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

PC- Prateek Rungta

कालिम्पोंग स्थित रिश्याप आप परिवहन के तीनों साधनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं। यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा सिलीगुड़ी एयरपोर्ट है, जहां से आप कैब के जरिए रिश्याप तक पहुंच सकते हैं। रेल सेवा के लिए आप न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। आप चाहें तो यहां सड़क मार्गों से भी पहुंच सकते हैं। बेहतर सड़क मार्गों से रिश्याप राज्य के कई बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X