Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »किसी जन्नत से कम नहीं कश्मीर की खूबसूरत यूसमर्ग घाटी

किसी जन्नत से कम नहीं कश्मीर की खूबसूरत यूसमर्ग घाटी

कश्मीर की खूबसूरत यूसमर्ग घाटी । yusmarg a beautiful unexplored hill station of kashmir

कश्मीर की सुंदरता के बारे में हम सालों से पढ़ते आ रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इसकी खूबसूरती को मात्र शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कश्मीर को जन्नत का दर्जा प्राप्त है, जिसकी बेशकीमती सौंदर्यता को बिना वहां जाए और महसूस किए बगैर समझा नहीं जा सकता है। कश्मीर को भारत का भी मुकुट कहा जाता है, जिसकी मात्र झलक पाने के लिए साल भर करोड़ों की संख्या में देश-विदेश से सैलानियों का आगमन होता है। बर्फीले पहाड़, हरी-भरी घाटियां, नदी, झील और आत्मा को तृप्त कर देने वाली हवाओं में कश्मीर की जान बसती है।

यह भारत के शीर्ष पर्यटन स्थलों में गिना जाता है, जहां कोई एक बार चला जाए तो दोबारा जाने की चाह जरूर रखता है। कश्मीर में घूमने-फिरने और देखने योग्य कई शानदार स्थल मौजूद हैं, जहां सैलानी जाना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसमें श्रीनगर, गुलमर्ग, लद्दाख, पहलगाम आदि स्थल शामिल हैं। पर इन स्थलों के अलावा भी यहां और भी बहुत से स्थल मौजूद हैं, जिनके विषय में अधिकांश पर्यटक अनजान हैं। क्या आप जानना चाहेंगे एक ऐसे ही अज्ञात स्थल के बारे में?

कश्मीर का यूसमर्ग हिल स्टेशन

कश्मीर का यूसमर्ग हिल स्टेशन

कश्मीर के उस खूबसूरत स्थल का नाम है, यूसमर्ग , जिसे 'मीडो ऑफ जीसस' भी कहा जाता है। स्थानीय किवदंतियों को अनुसार यूसमर्ग एकमात्र ऐसा स्थल है, जहां यीशु ने कुछ दिन बिताए थे, और उन्हें इस स्थल की खूबसूरती बेहद पसंद आई थी।

श्रीनगर से लगभग 47 कि.मी की दूरी पर स्थित यूसमर्ग प्रकृति के करीब समय बिताने का सबसे आदर्श विकल्प है। यूसमर्ग खूबसूरत घास के मैदानों से भरा हुआ है, एक प्रकृति प्रेमी के लिए यह स्थल किसी जन्नत से कम नहीं। शहर भीड़भाड़ से दूर कुछ पल सुकून के बिताने के लिए आप यहां आ सकते हैं।

एक अज्ञात घाटी/हिल स्टेशन

एक अज्ञात घाटी/हिल स्टेशन

यूसमर्ग को अज्ञात स्थल कहा जा सकता है, क्योंकि आपने कश्मीर के तमाम पर्यटन स्थलों के बारे में कई बार सुना होगा, लेकिन शायद ही आपने यूसमर्ग का नाम सुना हो। अज्ञानता के कारण कश्मीर घूमने निकले ज्यादातर पर्यटक श्रीनगर, गुलमर्ग आदि लोकप्रिय स्थलों तक ही सीमित रह जाते हैं, इसलिए सैलानी इस खूबसूरत घाटी तक नहीं पहुंच पाते। यूसमर्ग हिल स्टेशन ट्रैवलर्स के लिए काफी ज्यादा मायने रखता है, एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच के शौकीनों के लिए यहां बहुत कुछ उपलब्ध है। अगर आप अज्ञात स्थलों पर जाने का शौक रखते हैं, तो यहां आ सकते हैं। कुछ नया जानने और अनुभव करने के लिए यह एक शानदार पर्यटन स्थल है।

गतिविधियां

गतिविधियां

यूसमर्ग में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने के साथ-साथ आप यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैं। यहां के खूबसूरत घास के मैदान, घाटी औऱ बर्फीली चोटियां फोटोग्राफी के शौकीनों को काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। यहां के एक-एक नजारे कैमरे में उतारने लायक है।

इसे भारत के चुनिंदा फोटोजेनिक स्थलों में गिना जा सकता है। इसके अलावा आप यहां ट्रेकिंग और हाइकिंग का रोमांच भरा आनंद भी ले सकते हैं। अगर आप लेखक या कवि हैं, तो आप यहां एकांत समय बिताकर नई रचनाएं गढ़ सकते हैं।

कैसे करें प्रवेश

कैसे करें प्रवेश

यूसमार्ग तक आप परिवहन के तीनों साधनों की मदद से पहुंच सकते हैं, यहां का निकटवर्ती हवाईअड्डा श्रीनगर एयरपोर्ट है, जहां से आपको दिल्ली, मुंबई, लेह आदि शहरों के लिए नियमित फ्लाइट्स मिल जाएंगी। रेल सेवा के लिए आपको श्रीनगर रेलवे स्टेशन का सहारा लेना होगा। श्रीनगर से यूसमर्ग के लिए आपको सड़क परिवहन मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X