Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» आभानेरी

आभानेरी - एक प्रसन्न देवी का हेमलेट

11

आभानेरी,  जयपुर - आगरा रोड पर जयपुर से 95 किमी की दूरी पर स्थित है । ये राजस्थान के दौसा जिले में एक गांव है । जो अपने सीढ़ीदार कुओं के कारण  लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है । यहाँ स्थित चंद बावरी अपने सुन्दर विशाल सीढ़ीदार कुओं की वजह से हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है । ऐसा माना  जाता है की आभानेरी गाँव को सम्राट मिहिर भोज द्वारा स्थापित किया गया था जो एक गुर्जर प्रतिहार राजा थे ।

मूल रूप से इस गाँव का नाम आभा नगरी है जिसका अर्थ होता है "चमक का शहर " लेकिन समय के साथ और लोगों के गलत उच्चारण के कारण अब इस गाँव का नाम आभानेरी हो गया है ।

शहर की चमक या आभानागरी के रूप से विख्यात इस गाँव की हालत वर्तमान में जीर्ण - शीर्ण है लेकिन फिर भी  ये गाँव हर साल दुनिया भर के लाखों पर्यटकों को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित करता है । आभानेरी अपने बावरी के लिए प्रसिद्द है जिनका इस्तेमाल गर्मियों के दिनों में वर्षा जल संचयन के लिए किया जाता था। यहाँ जितने भी कुएं मौजूद हैं उनमें चंद बावरी अपनी सुन्दर पत्थर की वास्तुकला के लिए आने वाले पर्यटकों में सर्वाधिक लोकप्रिय है। बताया जाता है की  यह भारत के सबसे बड़े और गहरे कुओं में से एक है।

यहाँ हर्षत माता मंदिर एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है जो  मध्ययुगीन भारत के अद्भुत स्थापत्य वैभव का दावा करता है। यह मंदिर हर्षत माता को समर्पित है जो खुशी और हर्ष और उल्लास की देवी हैं ।

संस्कृति का चेहरा - लोक नृत्य समेटा हुआ एक गांव

आभानेरी गाँव अपने अलग अलग तरह के राजस्थानी लोकनृत्यों के लिए जाना जाता है जिनमें घूमर, कालबेलिया , भवाई जैसे नृत्य शामिल हैं । यहाँ घूमर भील जनजाति का लोकनृत्य है जबकि कालबेलिया नृत्य कालबेलिया समुदाय की महिलाओं द्वारा किया जाता है जिनका प्रमुख व्यवसाय जहरीले सांप पकड़कर उनका विष बेचना है । अगर यहाँ बात भवाई  नृत्य की हो तो यहाँ के लोग इसे अम्बा माता या पृथ्वी माँ को सम्मान देने के लिए करते हैं।

आभानेरी पहुंचना

यह गाँव जयपुर से मात्र 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस वजह से यहाँ भारत के किसी भी कोने से  बड़ी ही आसानी के साथ पहुंचा जा सकता है। अपने गौरवशाली अतीत और रंगीन संस्कृति के कारणहमेशा से ही इस गाँव ने  दुनिया भर के  पर्यटकों को अपनी ओर  आकर्षित किया है।

आभानेरी की यात्रा करने के लिए उत्तम समय

आभानेरी की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है इस समय यहाँ का मौसम बड़ा ही सुखद और सहज रहता है।

आभानेरी इसलिए है प्रसिद्ध

आभानेरी मौसम

घूमने का सही मौसम आभानेरी

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें आभानेरी

  • सड़क मार्ग
    आगरा को जयपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर स्थित होने के कारण आभानेरी की यात्रा सड़क द्वारा बड़ी ही आसानी के साथ की जा सकती है।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    आभानेरी जाने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशन है जो आभानेरी से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ से भारत के सभी प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध है।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    जयपुर स्थित सांगानेर हवाई अड्डा आभानेरी से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहाँ हवाई अड्डे पर आकर टेक्सी के माध्यम से आभानेरी पहुंचा जा सकता है । ये हवाई अड्डा इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाईट के माध्यम से जुड़ा हुआ है जहाँ से आभानेरी जाने के लिए हर समय फ्लाईट उपलब्ध हैं।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
29 Mar,Fri
Return On
30 Mar,Sat
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
29 Mar,Fri
Check Out
30 Mar,Sat
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
29 Mar,Fri
Return On
30 Mar,Sat