Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » आभानेरी » मौसम

आभानेरी मौसम

आभानेरी घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के बीच का है  साथ ही यहाँ आने वाले पर्यटक जून से सितम्बर के बीच भी यहाँ आ सकते हैं ।  इस दौरान यहाँ  का मौसम अच्छा  होता है । आने वाले पर्यटकों को यदि बारिश के दौरान घूमना पसंद है तो वे इस मौसम में यहाँ जरूर आएं।

गर्मी

( अप्रैल से जून ) आभानेरी में गर्मियां भीषण पड़ती हैं। गर्मी के मौसम में यहाँ का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री  और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक होता है । मई यहाँ का सबसे गर्म महिना है। यहाँ आने वाले पर्यटकों को कोशिश करनी चाहिए की वो यहाँ गर्मी के दिनों में न आएं।

मानसून

(जुलाई से सितम्बर ) जून में यहाँ छिटपुट बारिश होती है जो अगले तीन महीनों  में तेज बारिश में तब्दील हो जाती है जिससे यहाँ के लोगों को चिपचिपाती गर्मी से बहुत राहत  मिलती है। अगस्त महिला यहाँ का सबसे ज्यादा बारिश वाला महिना है और इस दौरान यहाँ अच्छी  बारिश होती है । अगर यहाँ आने वाले पर्यटकों को यहाँ की प्राकृतिक विस्टा का आनंद लेना है तो वो इस मौसम में यहाँ आ सकते हैं।

सर्दी

(नवम्बर से फरवरी ) -आभानेरी में ठण्ड थोड़ी  अधिक होती है। ठण्ड के दौरान यहाँ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान  8.3 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। इस दौरान भी यहाँ घूमने जाया जा सकता है।