Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » अजंता » मौसम

अजंता मौसम

अंजता में मौसम पर्यटकों के घूमने और मस्‍ती करने में बाधा नहीं बनता है। साल के किसी भी मौसम में यहां आ सकते है। गर्मियों में यदि पर्यटक न आएं तो अच्‍छा रहेगा हालांकि इन महीनों में ज्‍यादा गर्मी नहीं पड़ती है फिर भी तेज धूप परेशान कर सकती है। मानसून में अंजता की गुफाएं चमक उठती है। और आसपास के जंगल और प्राकृतिक स्‍थल बेहद सुंदर लगते है। इस मौसम में अंजता को घूमना पर्यटकों के लिए एक यादगार सफर बन जाएगा।

गर्मी

अजंता में गर्मियों के मौसम में पर्यटको को खासा आनंद नहीं आएगा। विदेशी पर्यटक बिल्‍कुल भी इस मौसम में न आएं क्‍योकि अप्रैल से जून तक अजंता में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ती है।

मानसून

बारिश में अजंता की गुफाएं घूमने में बहुत आनंद आता है। इस दौरान गुफाओं की चमक और बढ़ जाती है, मौसम में सुहानापन आपको थकने नहीं देता और आसपास के जंगल व नदी बारिश के कारण पूरे शबाब पर होते है।

सर्दी

अक्तूबर से मार्च तक अजंता में सर्दियों का खिलाखिला मौसम गुफाओं को देखने का मजा दोगुना कर देता है। यह गुफाएं साल के सभी दिनों में खुली रहती है।