Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » अलेप्पी » मौसम

अलेप्पी मौसम

हलाँकि शाम को ठंडी हवाओं के साथ गर्मियों का मौसम बर्दाश्त करने लायक हो जाता है किन्तु सितम्बर से फरवरी के बीच का सर्दियों को मौसम अलेप्पी की यात्रा के लिये सबसे अनुकूल होता है। चिलचिलाती धूप और भारी बारिश के खत्म हो जाने के बाद जल और स्थल की सम्पूर्ण सुन्दरता का आनन्द लिया जा सकता है।

गर्मी

मार्च से मई तक - अलेप्पी में गर्मियाँ काफी शुष्क होती हैं। समुद्र के किनारे होने के कारण नमी भी बहुत अधिक होती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। गर्मी के बावजूद समुद्र की ठंडी हवायें शाम के मौसम को सुहावना बनाती हैं।

मानसून

जून से सितम्बर तक - केरल का मॉनसून लगातार बारिश के लिये जाना जाता है। बारिश हल्की बूँदा-बाँदी से लेकर मूसलाधार तक हो सकती है। इस समय का मौसम बारिश को लेकर काफी अप्रत्याशित हो जाता है। इस वजह से यह मौसम बहुत दुखदायी और अविश्वस्नीय हो सकता है।

सर्दी

नवम्बर से फरवरी तक - केरल में सर्दियाँ हल्की और लुभावनी होती हैं। इस दौरान तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इस समय का मौसम किसी भी प्रकार की यात्रा के लिये उपयुक्त होता है चाहे वह साहसी गतिविधियों वाली, हनीमून वाली, आध्यात्मिक या फिर जलभराव पर सैर वाली यात्रा ही क्यों न हो।