Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » अमृतसर » मौसम

अमृतसर मौसम

सितंबर की शुरुआत में मानसून खत्म होने के बाद का मौसम काफी खुशगवार होता है। इस दौरान दिन और रात में तापमान अपेक्षाकृत काफी कम रहता है। इसके बाद आने वाला ठंड का मौसम इस जगह को घूमने और आउटडोर एक्टिविटी के काफी अनुकूल होता है। इसलिए अमृतसर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का होता है।

गर्मी

अप्रैल से अमृतसर में गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है, जो जून तक रहती है। इस दौरान यहां का तापमान 45 डिसे तक पहुंच जाता है। इसलिए इस मौसम में आमतौर पर पर्यटक अमृतसर से दूर ही रहते हैं।

मानसून

अमृतसर में सामान्य से लेकर मुसलाधार वर्षा होती है। इस मौसम में यहां औसतन 541.9 मिमि वर्षा होती है। जुलाई से सितंबर का मौसम काफी खुशगवार होता है, क्योंकि इस दौरान दिन का तापमान काफी गिर जाता है। वहीं सितंबर से नवंबर के दौरान रातें सर्द होने लगती हैं।

सर्दी

अमृतसर में सामान्य से लेकर मुसलाधार वर्षा होती है। इस मौसम में यहां औसतन 541.9 मिमि वर्षा होती है। जुलाई से सितंबर का मौसम काफी खुशगवार होता है, क्योंकि इस दौरान दिन का तापमान काफी गिर जाता है। वहीं सितंबर से नवंबर के दौरान रातें सर्द होने लगती हैं।