Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » भद्रा » मौसम

भद्रा मौसम

मार्च से जुलाई और सितंबर से अक्तूबर महीनों का समय भद्रा वन्यजीव अभयारण्य को देखने के लिए एक आदर्श समय है।

गर्मी

मार्च से मई महीने तक ): गर्मियों में भद्रा का मौसम बहुत गर्म हो जाता है, और दिन में पारा 32 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है। गर्मियों में जानवरों को देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में यहां आते हैं।

मानसून

जून से सितंबर महीने तक ): मानसून के दौरान भद्रा दक्षिण के अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक वर्षा प्राप्त करता है। मानसून में पर्यटक भद्र वन्यजीव अभयारण्य की सैर करना पसंद नहीं करते क्योंकि इस मौसम में किसी भी जानवर को देख पाना बहुत मुश्किल होता है।

सर्दी

फरवरी से अक्तूबर महीने तक ): सर्दियों में भद्रा वन्यजीव अभयारण्य का मौसम ठंडा और सहज होता है। सर्दियों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। इसके विस्मयकारी और सुखद मौसम के कारण सैलानी सर्दियों में यहां आना पसंद करते हैं।