Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » भीमेश्‍वरी » मौसम

भीमेश्‍वरी मौसम

सुंदर झरनों और जंगलों से घिरे हासेने के कारण भीमेश्‍वरी प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी जगह है। भीमेश्‍वरी का मौसम पूरा साल आरामदायक रहता है।

गर्मी

गर्मियों के दौरान भीमेश्‍वरी का मौसम बेहद गर्म होता है। पारा 40डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक होता है। गर्मियों में लोग भीमेश्‍वरी केवल प्राकृतिक सुंदरता देखने और बाहर होने वाली गतिविधियों के लिए आते हैं।

मानसून

मानसून के दौरान भीमेश्‍वरी में अनियमित बारिश होती है। वर्षाऋतु के दौरान यहाँ का मौसम ठंडा व नम हो जाता है।

सर्दी

सर्दियों में यहाँ का मौसम सुहावना होता है। न्यूनतम तापमान 10डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। सर्दियों में भीमेश्‍वरी आना सबसे सुखद माना जाता है।