Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » भीमताल » मौसम

भीमताल मौसम

भीमताल में भ्रमण करने का सबसे अच्‍छा मौसम गर्मियों का होता है। इस दौरान पर्यटक आराम से हाईकिंग, ट्रैकिंग और सैर - सपाटा कर सकते हैं। वैसे सर्दियों के शुरूआत में भी यह गंतव्‍य स्‍थल घूमने के लिहाज से बेहतरीन होता है।

गर्मी

( मार्च से मई ) भीमताल में गर्मियों का मौसम मार्च के महीने से शुरू हो जाता है जो मई के अंत तक चलता है। इस दौरान अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 10 डिग्री सेल्सियस रहता है। पर्यटकों को इस दौरान अपने साथ हल्‍के और सूती कपड़े साथ लाने की सलाह दी जाती है। यह दौर इस जगह के घूमने के लिए आर्दश मौसम है।

मानसून

( जुलाई से सितम्‍बर ) भीमताल में मानसून जुलाई से शुरू होता है और सितंबर तक रहता है। इस मौसम में पर्यटक बेहद हरियाली भरा वातावरण यहां देख सकते हैं। भारी वर्षा के कारण, भीमताल में घूमना इस दौरान थोड़ा सा मुश्किल होता है।

सर्दी

( नवंबर से फरवरी ) भीमताल में सर्दियों की शुरूआत नवंबर के महीने से हो जाती है जो फरवरी तक भंयकर पड़ती है। इस दौरान यहां का तापमान क्रमश: अधिकतम और न्‍यूनतम 15 और -3 डिग्री सेल्सियस रहता है।