Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » बूंदी » मौसम

बूंदी मौसम

अक्तूबर से मार्च के बीच का समय भ्रमण के लिए उत्तम है क्योंकि वर्ष के इस समय में मौसम सुहावना होता है। जून से सितंबर का समय छोटी यात्रा के लिए उपयुक्त है क्योंकि इन महीनों में मौसम ठंडा होता है।

गर्मी

(मार्च से मई):बूंदी में गर्मी का मौसम अत्यधिक गर्म होता है जो मार्च से शुरू होकर मई तक रहता है। इन महीनों के दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सिअस से लेकर 43 डिग्री सेल्सिअस के बीच होता है। अत्यधिक गर्मी के कारण पर्यटक इस मौसम के दौरान यहाँ आना पसंद नहीं करते।

मानसून

(जून से सितंबर):बूंदी में मानसून के मौसम में औसत मात्रा में वर्षा होती है। बारिश के कारण गर्मी के मौसम से कुछ राहत महसूस होती है।

सर्दी

(नवंबर से फरवरी):बूंदी में ठंड का मौसम नवंबर से फरवरी के बीच होता है। सर्दियों के दौरान मौसम ठंडा और खुशनुमा होता है। बूंदी में इन महीनों के दौरान तापमान 5 डिग्री सेल्सिअस और 30 डिग्री सेल्सिअस के बीच होता है।