Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » बिंदूर » मौसम

बिंदूर मौसम

बिंदूर देखने का सब से अच्छा समय अगस्त से लेकर मार्च के बीच है। बिंदूर में कई वाटर स्पोर्ट्स खेले जाते हैं। जैसे की डोल्फिन क्रुसेस, बनाना बोट राईड, बैकवाटर क्रुसेस। बिंदूर के लिए आप रोड मार्ग हवाई मार्ग या रेल मार्ग का सहारा ले सकते हैं।

गर्मी

बिंदूर में गर्मियां फ़रवरी से लेकर मई तक रहती है। गर्मियों में यहाँ का पारा 24 डिग्री से लेकर 36 डिग्री हो जाता है। इस मौसम में यहाँ गर्मी बहुत ज्यादा होती है।

मानसून

बिंदूर में वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण होती है। यहाँ वर्षा जून से लेकर सितम्बर तक होती है। तटीय इलाके के कारण यहाँ भारी वर्षा होती है।

सर्दी

सर्दियों में बिंदूर का वातावरण बहुत मधुर हो जाता है। यहां सर्दियां अक्टूबर से लेकर जनवरी तक रहती है। सर्दियों में दिन का तापमान 22 डिग्री रहता है जबकि रात में यह उसे भी कम हो जाता है। सुहावने मौसम के कारण यहाँ सैलानियों कि भीड़ लगी रहती है।