Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कटक » मौसम

कटक मौसम

कटक की सैर के लिए सबसे अच्‍छा मौसम सर्दियों के दौरान होता है। सितम्‍बर से मार्च की अवधि में यहां की सैर के लिए पर्यटक आराम से आ सकते है। इस दौरान तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस रहता है।

गर्मी

कटक में गर्मियां बेहद गर्म और शुष्‍क होती है। इस मौसम में आर्द्रता भी बहुत ज्‍यादा रहती है। कटक में गर्मियां, मार्च से मई तक पड़ती है। अप्रैल के महीने में सबसे ज्‍यादा गर्मी यहां पड़ती है। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस दौरान पर्यटकों को कटक की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। पर्यटकों को कटक की यात्रा गर्मियों के दिनों में बैचेन कर सकती है।

मानसून

कटक में मानसून की शुरूआत, जून के महीने से होती है और अगस्‍त के अंत तक यहां बारिश होती है। इस मौसम में लोगों को गर्मी से राहत मिलती है। इस दौरान तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और चि‍लचिलाती धूप से भी राहत मिलती है।

सर्दी

कटक में सर्दियों का मौसम सबसे सुखदायी होता है। दिसम्‍बर महीने में यहां सर्दी सबसे ज्‍यादा पड़ती है और फरवरी तक सर्दी वाला मौसम रहता है। इस दौरान तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। ठंडी - ठंडी हवाएं इस मौसम को और सुहाना बना देती है। कटक की सैर के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्‍छा होता है।