Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » दांदेली » मौसम

दांदेली मौसम

अक्टूबर से मई के बीच के समय को दांदेली की यात्रा के लिये सबसे बढ़िया माना जाता है क्योंकि इस दौरान मौसम बहुत सुहावना होता है। दिसम्बर से मई के बीच का समय घूमने फिरने के लिये, अक्टूबर और नवम्बर पक्षियों को देखने के लिये, मार्च से मई जलक्रीड़ा के लिये आदर्श माने जाते हैं।

गर्मी

दांदेली में गर्मिया हल्की गर्म और सुहावनी होती हैं और दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं जाता है। सुहावने मौसम के कारण पर्यटक यहाँ गर्मियों में आना पसन्द करते हैं।

मानसून

दांदेली में मॉनसून के दौरान भारी बारिश होती है। पर्टक मॉनसून के दौरान दांदेली आने से कतराते हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण घूमना फिरना और बाहरी गतिविधियों आनन्द ले पाना सम्भव नहीं हो पाता।

सर्दी

सर्दियों के दौरान दांदेली का मौसम सुहावना और आरामदायक हो जाता है क्योंकि औसत तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है। सर्दियों का मौसम दांदेली आने के लिये सबसे बढ़िया होता है और इस सुन्दर स्थान को देखने के लिये पर्यटक सर्दियों में भारी संख्या में यहाँ आते हैं।