Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » दार्जिलिंग » मौसम

दार्जिलिंग मौसम

गर्मी के समय में दार्जिलिंग घूमना सबसे अच्छा माना जाता है। इस दौरान यहां ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती है। 

गर्मी

यहां सामान्य गर्मी ही पड़ती है और तापमान 20 डिसे से ऊपर नहीं जाता है। गर्मी के समय में आप इस जगह को अच्छे से घूम सकते हैं।

मानसून

दार्जिलिंग में साल के 126 दिन बरसात होती है। बरसात के समय दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्रों में भू-स्खलन सामान्य बात है।

सर्दी

वैसे तो दार्जिलिंग में ठंड का मौसम खुशनुमा होता है, पर कई बार यहां तापमान एक डिसे तक पहुंच जाता है।