Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » देवगढ़ » मौसम

देवगढ़ मौसम

देवगढ़ में भीषण गर्मी और ठण्ड पड़ती है।

गर्मी

गर्मी का मौसम मार्च से लेकर मई तक चलता है और कई बार जून तक भी खिंच जाता है। इस दौरान तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड से 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहता है।

मानसून

मानसून का मौसम जुलाई से सितम्बर तक रहता है। बारिश की फुहार भीषण गर्मी से आराम दिलाती है और इस दौरान आकाश बादलों से घिरा रहता है। इस दौरान मौसम गीला और नम रहता है।

सर्दी

ठण्ड का मौसम नवम्बर से फरवरी तक रहता है। इस दौरान तापमान न्यूनतम 9 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिकतम २5 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहता है।