Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » डिगबोई » मौसम

डिगबोई मौसम

हलाँकि डिगबोई किसी भी मौसम में आया जा सकता है लेकिन यहाँ आने के लिये मॉनसून और सर्दियाँ सर्वश्रेष्ठ मौसम हैं। जिसप्रकार मॉनसून यहाँ हर तरफ हरियाली लाता है वैसे ही सर्दियाँ कुहरे वाली सुबहें और गर्म रातें लेकर आती हैं। इन मौंसमों में अंग्रेजों के प्रभाव वाले इस शहर में एक यात्रा अवश्य करनी चाहिये।

गर्मी

गर्मियाँ मार्च मे शुरू होकर जून तक जारी रहती हैं। डिगबोई में गर्मियों के लम्बे महीने गर्म और चिपचिपे होते हैं। यहाँ का औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। गर्मियों में डिगबोई की यात्रा करने वाले पर्यटकों को पर्याप्त सावधानियाँ बरतने की आवश्यकता है।

मानसून

मॉनसून जून के अन्त मे शुरू होकर अगले एक-दो महीनों तक जारी रहता है। चूँकि शहर में उप-ऊष्णकटिबन्धीय जलवायु प्रभावी रहती है इसलिये डिगबोई में मॉनसून के महीनों में पर्याप्त वर्षा होती है। यहाँ औसतन 120 इन्च तक बारिश होती है।

सर्दी

सर्दियाँ नवम्बर में शुरू होकर फरवरी तक जारी रहती हैं। तापमान काफी कम न होने के कारण सर्दियाँ सुहावनी होती हैं। डिगबोई में सर्दियों का औसत तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। कुहरे वाली सुबहें और धुन्ध वाली दोपहर यहाँ की सर्दियों की खास पहचान हैं।