Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » गिरिडीह » कैसे पहुँचें

कैसे पहुँचें

गिरिडीह अच्छी तरह से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है, क्योंकि ग्रांड ट्रंक रोड इस जिले से होकर गुजरती है। गिरिडीह एनएच-2 और एनएच-100 के जंक्शन पर स्थित है। बस टर्मिनल के शहर के मध्य में स्थित होने के कारण किसी भी कोने में पहुँचना आसान है। निजी और सरकारी दोनों तरह की बसें उपलब्ध हैं। नियमित बस सेवाएँ न केवल इसे जिले के हर कोने से जोड़ती हैं, बल्कि इसे धनबाद, बोकारो, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और देवघर से भी जोड़ती हैं। पश्चिम बंगाल में आसनसोल, दुर्गापुर, कोलकाता और बिहार में हावड़ा भी अच्छी तरह से बस सेवा द्वारा जुड़े हुए हैं। परिवहन के अन्य साधनों में ट्रेकर्स, ऑटो रिक्शा, रिक्शा, मिनी बस और निजी टैक्सियाँ भी शामिल हैं।