Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » हेमिस » मौसम

हेमिस मौसम

हेमिस घूमने का आर्दश समय अप्रैल से जून के बीच का होता है इस दौरान पर्यटकों को आने में भी किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही बाहरी गतिविधियों में हिस्‍सा लेकर यात्रा का भरपूर मजा भी उठाया जा सकता है। पर्यटकों को हेमिस आने के लिए सर्दियों के मौसम को अनुचित बताया जा रहा है क्‍योकि तापमान के माइनस 30 डिग्री तक होने के कारण यहां जीवनयानप के साधनों का इंतजाम करना काफी मुश्किल हो जाता है। अत: इस मौसम में भूलकर भी न आएं।  

गर्मी

हेमिस में गर्मी का मौसम अप्रैल से शुरू हो जाता है और जून के महीने तक गर्मी पड़ती है लेकिन इस गर्मी में पर्यटक बिल्‍कुल परेशान नहीं होंगे क्‍योंकि यहां का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस होता है। यहां के औसत तापमान में पर्यटकों को भ्रमण करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मानसून

हेमिस में बारिश थोड़ी कम होती है इस दौरान यहां आना पर्यटकों के लिए अच्‍छा रहेगा। मौसम में नमी भी न के बराबर होती है। बारिश न होने के कारण पर्यटकों को यहां हरियाली देखने को नहीं मिलती है और यहां के जंगल भी शुष्‍क पौधों से घिरे रहते है।  

सर्दी

हेमिस में अक्‍टूबर से फरवरी महीने के आखिर तक सर्दियों का मौसम रहता है। हेमिस में सर्दियों का मौसम किलर होता है तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस दौरान पर्यटकों को न आने की सलाह दी जाती है। यहां दिसम्‍बर महीने से भारी बर्फबारी शुरू हो जाती है।