Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » हिसार » मौसम

हिसार मौसम

हिसार में महाद्वीपीय मौसम रहता है जहाँ गर्मियों बहुत गरम और सर्दियाँ अपेक्षाकृत ठंडा रहता है। मानसून के दौरान शहर का तापमान चरम सीमाओं तक पहुच जाता है और अपर्याप्त वर्षा होती है। हिसार की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर और नवम्बर में है यहाँ के अच्छे मौसम की वजह से।

गर्मी

गर्मियों के महीनों मार्च से जून तक हैं और अधिकतम महीने के दौरान, पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है गरम हवाओं के साथ।

मानसून

मानसून के मौसम जुलाई से सितंबर तक है हालांकि के यहाँ अपर्याप्त बारिश होती है। इस अवधि के दौरान मौसम गीला और आर्द्र रहता है।

सर्दी

सर्दी का मौसम दिसंबर से फरवरी तक रहता है। इस दौरान मौसम बहुत ठंडा रहता है और तापमान 31.5 और 16.2 डिग्री सेल्सियस क्रमश: के बीच रहता है।