Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » होशंगाबाद » मौसम

होशंगाबाद मौसम

होशंगाबाद आने का सर्वश्रेष्ठ समय अक्तूबर और जून के बीच का है। इस दौरान तापमान कम और मौसम सुहावना रहता है। इस दौरान बारिश भी कम होती है और होशंगाबाद पर्यटन अपने चरम पर होता है।

गर्मी

होशंगाबाद में गर्मियों के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहता है जो कि बहुत ज्यादा नहीं है। ज्यादातर समय सुहावने मौसम के कारण पर्यटक शहर आने पर आराम के प्रति आश्वस्त रह सकते हैं। पर्यटकों को सलाह दी जाती कि गर्मियों के दौरान यहाँ आने के लिये अपने साथ सूती कपड़े और छाता अवश्य लायें।  

मानसून

मॉनसून के दौरान होशंगाबाद नयनाभिरामी हो जाता है। मॉनसून की बारिश जून से शुरू होकर सितम्बर तक जारी रहती है। होशंगाबाद शहर में औसतन 1343.6 मिमी वर्षा होती है। इस दौरान वर्षा अधिक होने के कारण पर्यटकों को मॉनसून के दौरान होशंगाबाद शहर नहीं आने की सलाह दी जाती है।

सर्दी

सर्दियों का मौसम नवम्बर से शुरू होकर फरवरी तक जारी रहता है। सर्दियों में होशंगाबाद का तापमान कभी भी 19.42 डिग्री सेल्सियस के नीचे नहीं जाता। इसलिये इस दौरान मौसम ठंडा और सुहावना बना रहता है। इसी कारण से पर्यटकों के लिये सर्दियों के महीने होशंगाबाद शहर आने के लिये आदर्श माने जाते हैं।