Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »ये दिलचस्प कारण आपको द्रास घाटी आने के लिए करेंगे मजबूर

ये दिलचस्प कारण आपको द्रास घाटी आने के लिए करेंगे मजबूर

द्रास भारत का वो सबसे ठंडा स्थल है, जहां लोग आम शहरों की तरह रहते हैं, यह खासियत विश्व भर के प्रयटकों को यहां आने के लिए मजबूर करती है।

जीवन में आनंद के साथ रोमांच होना भी बहुत जरूरी है, इसलिए हर किसी को ट्रैवलिंग जरूर करनी चाहिए। दैनिक जीवनशैली पर थोड़ा विराम लगाकर कुछ ऐसे स्थलों की सैर जो आपकी मानसिक और शारीरिक थकान को पल भर में दूर कर दे। अगर आप इस दौरान प्रकृति की खूबसूरती का कुछ अनोखा रूप देखना चाहते हैं तो द्रास की सैर का प्लान बना सकते हैं। द्रास, जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले स्थित भारत का सबसे ठंडा स्थल है जहां लोग रहते हैं। इस नगर को अक्सर लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। द्रास समुद्र तल से 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह नगर श्रीनगर से 140 कि.मी और सोनमर्ग से 63 कि.मी की दूरी पर स्थित है। इस लेख में जानिए उन दिलचस्प कारणों के बारे में जो आपको इस खूबसूरत घाटी पर आने के लिए करेंगे मजबूर।

भारत का सबसे ठंडा स्थल

भारत का सबसे ठंडा स्थल

PC- Narender9

द्रास भारत का वो सबसे ठंडा स्थल है, जहां लोग आम शहरों की तरह रहते हैं, यह खासियत विश्व भर के प्रयटकों को यहां आने के लिए मजबूर करती है। समुद्र तल से यह नगर 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियों के दौरान यहां का तापमान -20 डीग्री तक चला जाता है। सितंबर से अक्टूबर से मध्य यहां का तामपान 23 डिग्री के आसपास रहता है, इस दौरान आप यहां की यात्रा कर सकते हैं।

कारगिल वॉर मेमोरियल

कारगिल वॉर मेमोरियल

PC- Reflectionsbyprajakta

द्रास भ्रमण का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, यहां मौजूद कारगिल वॉर मेमोरियल जिसे द्रास वॉर मेमोरियल के नाम से जाना जाता है। यह स्मारक स्थल तोलोलिंग हिल्स की तलहटी में स्थित है, जिसे इंडियन आर्मी ने बनाकर तैयार किया है। इस स्मारक स्थल का का निर्माण 1999 भारत-पाक कारगिल युद्ध में शहिद हुए भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया है। यहां उन शहीदों के नाम भी अंकित हैं। पर्यटक यहां आकर इस स्मारक स्थल को देख सकते हैं। पहाड़ियों के बीच बना यह स्मारक स्थल और यहां लहराता तिरंगा देश प्रेमी की भावन को और भी दृढ़ करता है। हर भारतीय को यहां एक बार जरूर आना चाहिए।

जोजिला पास

जोजिला पास

PC-Anwaraj

यहां आने का एक और मुख्य कारण जोजिला पास या जोजिला दर्रा है। यह भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य स्थित एक बड़ा पहाड़ी रास्ता है, जो एनएच -1 पर श्रीनगर और लेह के बीच हिमालय के पश्चिमी भाग में स्थित है। यह द्रास घाटी से बहुत ही नजदीक है, इसलिए साहसिक ट्रैवलर यहां आना भी पसंद करते हैं। जोजिला, श्रीनगर से 100 कि.मी और सोनमर्ग से 15 कि.मी की दूरी पर स्थित है। यह दर्दा लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने का काम करता है। एक रोमांचक सफर के लिए आप यहां आस सकते हैं।

सुरु वैली ट्रैक

सुरु वैली ट्रैक

PC-Narender9

चूंकि यह एक पहाड़ी स्थल है, इसलिए आप यहां ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। आप सुरु वैली से द्रास तक ट्रेकिंग का सबसे रोमांच भरा अनुभव ले सकते हैं। अगर आपको प्राकृति सुंदरता के साथ रोमांच का भी शौक है तो यहां जरूर आएं। ट्रेकिंग के दौरान आप पर्वतीय घाटियों की सौंदर्यता का आनंद जी भरकर ले सकते हैं। बर्फीले पहाड़ों को देखना अपने आप में काफी रोमांचक एहसास दिलाता है। कुछ अलग अनुभव करने के लिए आप यहां आ सकते हैं।

डल और शालीमार गार्डन से निकटता

डल और शालीमार गार्डन से निकटता

PC-Basharat Shah

द्रास घाटी की भ्रमण पर निकले अधिकांश सैलानी आसपास के शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करना भी पसंद करते हैं। आप यात्रा के दौरान शालीमार गार्डन आ सकते हैं, जिसे 1616 में मुगल सम्राट जहांगीर ने अपनी पत्नी नूरजहां से लिए बनवाया था। यह एक शाही उद्यान है जिसे प्रेम का बगीचा भी कहा जाता है। शालीमार गार्डन के अलावा आप श्रीनगर की डल झील की सैर करने का प्लान भी बना सकते हैं। यह भारत की सबसे खूबसूरती झीलों में से एक है, जिसे देखने के लिए विश्व भर से सैलानियों का आगमन होता है। यह झील अपनी शिकारा राइड के लिए जानी जाती है, जो एक हाऊस बोट होती है। झील में रंग-बिरंगी तैरती ये नाव काफी खूबसूरत नजर आती हैं। एक शानदार अनुभव के लिए आप यहां आ सकते हैं।

बेताब घाटी

बेताब घाटी

PC-Nandanupadhyay

द्रास के सबसे खूबसूरत स्थानों में बेताब घाटी भी आती है। यह जम्मू-कश्मीर राज्य में पहलगाम से 15 कि.मी की दूरी पर स्थित है। इस घाटी का नाम बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमृता सिंह की फिल्म बेताब के नाम पर पड़ा। फिल्म की शूटिंग इसी घाटी पर हुई थी। खूबसूरत घास के मैदान और पहाड़ियों से घिरी यह घाटी किसी जन्नत से कम नहीं। पर्यटन के लिहाज से यह वैली काफी ज्यादा मायने रखती है। आत्मिक और मानसिक शांति के लिए आप यहां आ सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X