Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »मरने से पहले भारत की इन खूबसूरत हिलस्टेशन की सैर करना बिल्कुल भी ना भूले

मरने से पहले भारत की इन खूबसूरत हिलस्टेशन की सैर करना बिल्कुल भी ना भूले

पर्वत श्रृंख्‍लाओं में कई प्रसद्धि हिल स्‍टेशन हैं। यहां पर आप आराम से रह सकते हैं और यहां पर खाने की भी बढिया व्‍यवस्‍था होती है।

By Namrata Shatsri

भारत में ना केवल एक या दो पर्वत श्रृंख्‍लाएं हैं बल्कि यहां सात पर्वत श्रृंख्‍लाएं हैं। पश्चिमी घाट के हरे-भरे वातावरण से लेकी हिमालय के बर्फ से ढके पहाड़ भी भारत के प्राकृतिक सौंदर्य में अहम भूमिका निभाते हैं। इन पर्वत श्रृंख्‍लाओं में कई प्रसद्धि हिल स्‍टेशन हैं। यहां पर आप आराम से रह सकते हैं और यहां पर खाने की भी बढिया व्‍यवस्‍था होती है।

कभी मिलती है ब्यूटी तो कभी दर्शन होंगे बीस्ट के, कुछ ऐसा है खतरनाक सुंदरबनकभी मिलती है ब्यूटी तो कभी दर्शन होंगे बीस्ट के, कुछ ऐसा है खतरनाक सुंदरबन

वहीं कुछ ऐसे हिल स्‍टेशन हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं लेकिन ये हिल स्‍टेशन एडवेंचर ट्रिप के लिए किसी स्‍वर्ग से कम नहीं है। हिल स्‍टेशन में आकर आप शहर की भागदौड़ को भूल जाते हैं और इसके शांत वातावरण में आपका मन और शरीर दोनों ही शुद्ध हो जाते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्‍टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सच में खुद को डिटॉक्‍सिफाई कर सकते हैं।

गुलमर्ग

गुलमर्ग

गुलमर्ग का मतलब होता है फूलों की घाटी। गुलमर्ग फलों से भरी घाटी है जहां आप वसंत और गर्मी के मौसम का मज़ा ले सकते हैं। सर्दी के मौसम में से जगह पूरी बर्फ से ढक जाती है और आप यहां पर स्‍कीइंग का मज़ा ले सकते हैं। इसके साथ ही यहां और भी कई तरह के विंटर स्‍पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं। ये जगह गोल्‍फ कोर्स और गुलमर्ग बायोस्‍फेयर रिजर्व के लिए जानी जाती है। यहां पर आप डेज़ी, ब्‍लूबेरी और वनस्‍पति और जीवों की कई वैरायटी देख सकते हैं।

PC:Kundra95

मनाली

मनाली

कुल्‍लू घाटी में स्थित ताड़ के पेड़ों और ब्‍यास नदी से घिरी है मनाली। मनाली को स्‍कीइंग के लिए सबसे ज्‍यादा जाना जाता है। वहीं विंटर स्पोर्ट्स के लिए भी मनाली बहुत प्रसिद्ध है। हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली में अनेक मंदिर हैं और आप यहां पर एडवेंचर स्‍पोर्ट का मज़ा भी ले सकते हैं। यहां माउंटेन स्‍कीइंग, स्‍नो बाइकिंग जैसी कई चीज़ों का आनंद उठा सकते हैं। मनाली में हिडिंबा मंदिर और मनु मंदिर के अलावा बौद्ध मठों और वशिष्‍ठ गर्म पानी के झरने देख सकते हैं। एडवेंचर के साथ-साथ मनाली में धार्मिक पर्यटन स्‍थल भी हैं।PC: Vahini

तवांग

तवांग

हिमालय के पर्वतों का मनोरम दृश्‍य तवांग से देखने को मिलता है और यहां पर कई झीलें हैं जो गुवाहाटी से सिर्फ कुछ किमी की दूरी पर ही स्थित हैं। इस पर्वतीय क्षेत्र के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। बौद्ध के तवांग मठ से ये स्‍थान जुड़ा हुआ है। इस जगह को छठे दलाई लामा का जन्‍मस्‍थान भी कहा जाता है। यहां पर प्रकृति की गोद में आप ट्रैकिंग का मज़ा भी ले सकते हैं।PC: Dhrubazaanphotography

चिखालदरा

चिखालदरा

चिखालदरा में आकर आपको यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा। ये पर्वतीय क्षेत्र काफी खूबसूरत है। यहां पर हिमालय की पहाडियों में आप कुछ ज्‍यादा एडवेंचर तो नहीं कर सकते लेकिन यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपको मंत्रमुग्‍ध कर देगा। यहां पर आप कई झीलें और गविलगढ़ किला देख सकते हैं।PC: Manishjghurde

येलागिरी

येलागिरी

दक्षिण भारत का एक और ऑफबीट हिल स्‍टेशन है येलागिरी जहां आपको शांतिपूर्ण वातावरण के बीच कुछ समय बिताने का मौका मिल सकता है। इस जगह पर बहुत कम दर्शनीय स्‍थल हैं जिनमें से एक हैं पुंगनूर झील। इस जगह पर काफी कम संख्‍या में पर्यटक आते हैं।PC:McKay Savage

शिमोगा

शिमोगा

पश्चिमी घाट का सबसे खूबसूरत हिल स्‍टेशन है शिमोगा जोकि काफी पॉपुलर नहीं है। यहां पर कई झरने हैं जैसे सागरा फॉल, कोडाचादरी, अगुंगे आदि। इस जगह पर कई मंदिर और धार्मिक स्‍थल एवं प्राचीन संरचनाएं भी हैं।

PC: Arkadeep Meta

हाफलॉन्ग

हाफलॉन्ग

असम राज्‍य में स्थित हाफलॉन्ग किसी खजाने से कम नहीं है। हरे-भरे वातावरण, झरनों और प्रकृति की गोद में आप कई चीज़ों का मज़ा ले सकते हैं। अगर आप प्राकृतिक ऩजारों का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं और पहाड़ों के बीच छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो असम का हैफ्लॉन्‍ग आपके लिए सबसे बेहतर स्‍थान है।PC: chetrikrishna15

इदुक्‍की

इदुक्‍की

केरल के सबसे खूबसूरत जिलों में से एक है इदुक्‍की। यहां बड़ी संख्‍या में पर्यटक आते हैं। यहां पर आप घने जंगलों के बीच खुद ड्राइव कर पहुंच सकते हैं। इस जगह के एक ओर वन्‍य जीव तो दूसरी और चाय और रबड़ के बागान नज़र आते हैं। इस जगह आकर आपको पता चलेगा कि केरल को स्‍वयं भगवान का शहर क्‍यों कहा जाता है।PC: Shaji0508

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X