Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »कॉलेज बजट पर करिए इन 12 रोमांचक जगहों की यात्रा!

कॉलेज बजट पर करिए इन 12 रोमांचक जगहों की यात्रा!

By Staff

वो भी क्या दिन हुआ करते थे, बड़े-बड़े सपने और जेब में पैसे कम। पर फिर भी हम उन कम पैसों में ही अपने बड़े-बड़े सपनों के कुछ छोटे हिस्से जी लिया करते थे। भाई, मैनजमेंट तो तब ही सही होती कम पैसों के साथ भी। और अब पैसें हैं तो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऑफीस के काम से छुट्टी नहीं। तब के दिनों और आज के दिनों को तुलना करके लगता है, कि काश वो दिन फिर से आ जाएँ।

कडलेकाई परिशे: बैंगलोर का अद्भुत मूंगफली मेलाकडलेकाई परिशे: बैंगलोर का अद्भुत मूंगफली मेला

पर अगर आप अभी अपने जीवन के इस खूबसूरत सफ़र से गुज़र रहें हैं, तो तैयार हो जाइए अपने ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत सफ़र में कुछ यादभरे पलों को जोड़ने के लिए। कॉलेज के दिनों में ही सबसे ज़्यादा उत्साह होता है युवाओं में, रोमांचक क्रियाओं का, रहस्यमय चीज़ों के बारे में जानने का, अपने खिलते हुए प्यार को और गहरा करने का। चलिए आज हम आपके इसी खूबसूरत सफ़र को यादगार बनाने के लिए, आपको लिए चलते हैं भारत के इन खूबसूरत जगहों पर जहाँ आप अपने पॉकेट की चिंता किए बिना अपने ज़िंदगी के सबसे बेहतरीन पलों को जी पाएँगे।

तो अब भी आप सोच क्या रहे हैं? बैग पैक करिए और तैयार हो जाइए ज़िंदगी के सबसे खुबसूरत सफ़र के लिए।

मसूरी

मसूरी

हिमालय के उँचें-उँचें पहाड़ों को उँचाई से ही देखना कितना अद्भुत होगा ना? मसूरी में रस्सी से लटकी केबल कार से हिमालय की पर्वतों का सुरम्य दृश्य आपको मंत्रमुगध कर देगा। थोड़े देर के लिए आप पूरी दुनिया से दूर आकाश की सैर पर जा दुनिया के सबसे खूबसूरत अनुभव को क़ैद करिए अपने सबसे खूबसूरत दोस्तों के साथ।

Image Courtesy: Dan Searle

चेल, शिमला

चेल, शिमला

शिमला से लगभग 44 किलोमीटर दूर और सोलन से लगभग 45 किलोमीटर दूर चेल के सफ़र में आ प्रकृति की गोद में समा जाइए। प्रकृति के बीच पैदल यात्रा आपके ज़िंदगी का सबसे लुभावना पल होगा। अपने साथी के साथ खूब सारी बातें, प्रकृति की खूबसूरती और बस आपका खूबसूरत अनुभव,और क्या चाहिए ज़िंदगी से।

Image Courtesy:Aleksandr Zykov

ऋषिकेश

ऋषिकेश

कॉलेज के दिनों में किसी ख़तरनाक और रोमांचक कार्य को करने का उत्साह सबसे ज़्यादा होता है। अपने इसी उत्साह को पूरा करने के लिए चले चलिए ऋषिकेश की जलयात्रा में, रिवर राफ्टिंग करने और कैमरे में क़ैद करिए अपने साहस भरे इन खूबसूरत पलों को।

Image Courtesy:Rohan Babu

भरतपुर

भरतपुर

पक्षियों से प्रेम किसे नहीं होता? हर बार जी चाहता है कि काश हमारे भी उनकी तरह पंख होते जिन्हें फैला जहाँ मर्ज़ी होती, जब मर्ज़ी होती उड़ चलते। पक्षियों के अपने इस प्रेम को और निखारने के लिए जाना ना भूलें राजस्थान के भरतपुर , पक्षी अभ्यारण्य में। उनके खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में क़ैद कर अपने फोटोग्राफी के शौक को भी पूरा करिए।

Image Courtesy:amitd

ताजमहल

ताजमहल

कॉलेज के दिनों में ही सबसे ज़्यादा प्यार के फूल खिलते हैं। तो अपने इस प्यार के सफ़र को और खूबसूरत बनाने के लिए घूम आइए अपने प्यार के साथ प्यार की सबसे बड़ी निशानी से, ताज महल। सबसे सही समय होगा कि आप पूर्णिमा वाले दिन यहाँ पहुँचें जहाँ चाँदनी रात में ताजमहल का नज़ारा आपके प्यार में एक नया ही रस घोलेगा।

Image Courtesy:kinnla

रणथम्बोर वन्यजीव अभ्यारण्य

रणथम्बोर वन्यजीव अभ्यारण्य

जंगल के राजा के सामने से दर्शन करने का सपना यहाँ आकर आपके लिए सपना नहीं रहेगा। अपने इस सपने को हक़ीकत में बदलने के लिए निकल पड़िए राजस्थान के माधोपुर जिले के रणथम्बोर वन्यजीव अभ्यारण्य में।

Image Courtesy:bjoern

चकराता

चकराता

अपने कॉलेज के रोज़ रोज़ की वही बोरिंग क्लासेस से अगर आप बोर हो चुके हैं और कहीं ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहाँ बस आप और आपकी शांति और आपके दोस्तों के साथ कुछ सुहाने पल हों तो देर मत करिए, अभी ही निकल पड़िए चकराता की यात्रा के लिए। दुनिया भर के चहल पहल से दूर कम आबादी वले इस क्षेत्र में जी भर के मज़े लीजिए अपने सुकून भरे पल का।

Image Courtesy:Harish Rao

इंडिया गेट

इंडिया गेट

निकल पड़िए इंडिया गेट के सफ़र में अपने दोस्तों के साथ एक पूरी शाम बिताने। यहाँ पहुँच देशभक्ति का अनुभव अक्सर युवाओं में खुद से ही जाग उठता है, ख़ासकर की 'रंग द् बसंती' फिल्म के उस प्रेरक सीन को याद कर जिसमें कहा गया है कि, 'कोई भी देश परफ़ेक्ट नहीं होता है, उसे परफ़ेक्ट बनाना पड़ता है'।

Image Courtesy:Bijoy Mohan

जयपुर

जयपुर

जयपुर के रॉयल सफ़ारी में सफ़र कर अपने बचपन के सपने 'एक राजसी ठाठ का अनुभव लेना हाथी की सवारी में' को पूरा करिए और उनमें रंग भारिए। राजा महाराजाओं के बड़े-बड़े किलों में हाथी की सवारी करना आपके लिए शानदार राजसी अनुभव होगा।

Image Courtesy:Pedro

रानीखेत

रानीखेत

दोस्तों के साथ कैंम्पिंग करना कॉलेज के दिनों के विशलिस्ट में सबसे पहली विश होती है। इसी विश को पूरा करने के लिए रानीखेत से अच्छी जगह क्या हो सकती है। रानीखेत अपने जादुई नज़ारों और कैंमपिंग के लिए ही सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है।

Image Courtesy:Parth Joshi

डाकू गुफा

डाकू गुफा

कंकड़ों से भरे पानी की धार में रंग बिरंगे छाते, चारों ओर कुर्सी के आसन, लोगों को गुचुपानी का यह वातावरण बहुत ही प्यारा है। एक नदी जो बड़े बड़े चट्टानों के बीच से बहती है, एक अद्वितीय खूबसूरती का नज़ारा है। ठंडे ठंडे मौसम का मज़ा लेते हुए, घुटनों तक आने वाले पानी के नदी में सैर करना किसी रोमांचक सफ़र से कम नहीं है। पिकनिक का मज़ा लेने वालों के लिए डाकू गुफा देहरादून में किसी जन्नत से कम नहीं है।

Image Courtesy:Alokprasad

प्रतापगढ़ फार्म्स

प्रतापगढ़ फार्म्स

कॉलेज के दिनों में हर किसी का एक ग्रूप होता है। अपने इसी ग्रूप के साथ योजना बनाइए और निकल पड़िए प्रतापगढ़ फार्म्स की ओर जो दिल्ली से सिर्फ़ दो घंटे की दूरी पर है। हरे-हरे लहलहाते खेतों का नज़ारा, खेतों में काम करने का अनुभव, बचपन के देशी खेल जैसे खो-खो, कबड्डी, पिठ्ठू आदि के मज़े ले अपने बचपन के खूबसूरत पलों को फिर से वापस ले आइए। गाँव की सादगी भरे जीवन को खुद से अनुभव करिए।

Image Courtesy:Official Website

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X