Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »वीकेंड पर अहमदाबद से सैर करें चंपानेर पावागढ़ पुरातात्विक पार्क की!

वीकेंड पर अहमदाबद से सैर करें चंपानेर पावागढ़ पुरातात्विक पार्क की!

चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क है, जो अहमदाबाद से लगभग 145 किलोमीटर दूर स्थित है।

By Goldi

भारत में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल ऐसे स्थान पर मौजूद हैं, जो देश के गौरवशाली अतीत को दर्शाते हैं। यहां के किले, मंदिर,झील, पहाड़ियों को कुल मिलाकर भारत में 36 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं, इनमे ऐसा ही एक विरासत क्षेत्र चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क है, जो अहमदाबाद से लगभग 145 किलोमीटर दूर स्थित है।

यहां आप मुगल काल से 8 वीं शताब्दी और कई अन्य स्थलों की कई स्मारकों को भी देख सकते हैं। तो जब इस खूबसूरत सी जगह में इतना सब कुछ देखने को है, तो क्यों ना इस वीकेंड अहमदाबाद से चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क की यात्रा की योजना बनाई जाये।

कब जायें चंपानेर-पावागढ़

कब जायें चंपानेर-पावागढ़

पुरातात्विक उद्यान होने के नाते, चंपानेर-पावागढ़ पर्यटक कभी जा सकते हैं,हालांकि गर्मियों क दौरान यह जगह गर्म रहती है, तो इसे घूमने का उचित समय नवंबर से अप्रैल तक का है।Pc:Phso2

कैसे जायें

कैसे जायें

वायु द्वारा: चंपानेर-पावागढ़ तक नजदीकी हवाई अड्डा वडोदरा है, जहां पहुँचने के बाद पर्यटक चंपानेर-पावागढ़ तक पहुँचने के लिए कैब या बस ले सकते हैं। वड़ोदरा हवाई अड्डा चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क से करीब 42 किमी दूर स्थित है।

ट्रेन द्वारा- चंपानेर-पावागढ़ का नजदीकी स्टेशन वडोदरा है, जोकि यहां से 50 किमी की दूरी पर स्थित है। वड़ोदरा स्टेशन से चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क से करीब 42 किमी दूर स्थित है।

रोड से: अहमदाबाद से 145 किमी की दूरी पर स्थित, चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क सड़क से आसानी से पहुँचा जा सकता है।

मार्ग 1: अहमदाबाद - वडोदरा - चंपानेर-पावागढ़

मार्ग 2: अहमदाबाद - बालासिनर - चंपानेर-पावागढ़

वीकेंड पर अहमदाबाद घूमे कुछ इस तरहवीकेंड पर अहमदाबाद घूमे कुछ इस तरह

वडोदरा

वडोदरा

ऐतिहासिक महलोंऐतिहासिक महलों

अगर इतिहास में है दिलचस्पी तो सैर करें भारत की 500 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारतों कीअगर इतिहास में है दिलचस्पी तो सैर करें भारत की 500 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारतों की

आपको वड़ोदरा में पर्यटकों के देखने के लिए लक्ष्मी विलास पैलेस, हज़िरा मकबरा और कीर्ति मंदिर शामिल हैं। साथ ही वडोदरा के खूबसूरत रंगीन उद्यानों की सुंदरता का भी आनंद ले सकते हैं।Pc:Tanay Bhatt

चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क

चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क

एक बार जब आप चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक पार्क में प्रवेश कर लेते हैं, तो आप यहां चारों ओर घूमकर और इसके पुरातात्विक स्थलों का पता लगा सकते हैं । यह पुरातात्विक पार्क 8 वीं सदी से 14 वीं शताब्दी तक और मुगल वास्तुकला से लेकर हिंदू शैली तक कई प्राचीन चमत्कारों का घर है, जो सदियों से अस्तित्व में रहा है और अपने शुरूआती दौर से मजबूत हैं। चंपानेर-पावागढ़ के विरासत क्षेत्र में कई कुएं, टैंक, मस्जिद, कब्र, मंदिरों, और महलों का समावेश है जोकि चंपानेर के ऐतिहासिक शहर के आसपास स्थित है।Pc:Digishagautam

2004 में युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में हुआ शामिल

2004 में युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में हुआ शामिल

चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक उद्यान को 2004 में युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है। यहां वृहत स्तर पर उत्खनित पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं जीवित सांस्कृतिक धरोहर सम्पत्ति की बहुतायत है, जो कि एक प्रभावशाली भूखण्ड में सिमटी हुई है।Pc:Tanumoy Kumar Ghosh

चंपानेर-पावागढ़ में देखने की जगह

चंपानेर-पावागढ़ में देखने की जगह

चंपानेर में घूमने के लिए बहुत कुछ है। यहां आप चंपानेर की मस्जिदें, सिकंदर शाह का कब्र, हलोल, सकर खान दरगाह, मकाई कोठार/नवलखा कोठार, किला, हेलीकल बावली, ईंट का मकबरा और पावागढ़ किला देख सकते हैं। इसके अलावा यहां के प्रचीन मंदिर, किले की दीवारें, जांबुघोड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य, केवड़ी ईको कैंपसाइट और धानपरी ईको कैंपसाइट भी काफी महत्वपूर्ण है।Pc:Anupamg

<strong></strong>ये हैं अहमदाबाद के आसपास के खूबसूरत हिलस्टेशनये हैं अहमदाबाद के आसपास के खूबसूरत हिलस्टेशन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X