Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पश्चिम बंगाल की प्राकृतिक सुन्दरता का खजाना गोरखा!

पश्चिम बंगाल की प्राकृतिक सुन्दरता का खजाना गोरखा!

By Goldi

बात जब घूमने फिरने की आती है, तो दिमाग में वही पुराने हिलस्टेशन की सूची आती है, जिन्हें हम पहले ही घूम चुके होते हैं, ऐसे में कुछ ऐसे भी घुमक्कड़ होते हैं, जो हमेशा ही घूमने के लिए नयी जगहों की तलाश में जुटे रहते हैं। भारत में कई ऐसे स्थान मौजूद है, जिनकी अपार प्राकृतिक सुन्दरता और मनोरम नजारे पर्यटकों को भाते हैं, हालांकि इन जगहों की खूबसूरती से रूबरू होने के लिए पर्यटकों को मेहनत करनी होती है, जो मेहनत कर लेते हैं, वो इन खूबसूरत नजारों का दीदार कर पाते हैं।

कुछ लोग छुट्टियों पर जाते हैं, तो वह आलिशान होटल्स में रुकना पसंद करते हैं, बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमते हुए शहर को देखना पसंद करते हैं , लेकिन इन दूर दराज के क्षेत्र में आपको ना ही फाइव स्टार होटल मिलेगा, ना घूमने के लिए लम्बी गाड़ी। लेकिन मै इस बात की गारंटी दे सकती हूं, कि यहां आप कहीं भी नजर घुमायेंगे तो आप हरे भरे खेतों को देखेंगे, ताज़ी हवा, शहरीकरण से दूर एक अपनी ही अलग दुनिया में जीने वाले गांव का सादा जीवन, और असीम शांति की अनुभूति।

आज हम आपको अपने लेख के जरिये एक बेहद ही खूबसूरत से गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दार्जलिंग से महज 4 घंटे की दूरी पर स्थित है। इस गांव का नाम है गोर्खे, यकीनन आपने गोर्खे का नाम आर्मी में सुना गोरखा आर्मी के नाम से सुना होगा। गोर्खे, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमा में एक खूबसूरत घाटी।

गोरखे

गोरखे

दार्जलिंग की पहाड़ियों के बीच में स्थित गोरखे एक बेहद ही खूबसूरत और शांत सा गांव है, जहां मीलों दूर तक हरियाली फैली हुई है। यह खूबसूरत घाटी उंचे उंचे पाइन के पेड़ों से घिरी हुई है, जहां बीच में एक छोटी सी नदी बहती है, जिसे गोर्खे खोला के नाम से जाना जाता है, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल के बीच की सीमा को अलग करता है। 30 परिवारों की आबादी वाले इस गांव में खेती ही मुख्य पेशा है, जिसके चलते आप हरे-भरे खेतों को देख सकते हैं।

ट्रेकिंग के जरिये

ट्रेकिंग के जरिये

ट्रेकिंगट्रेकिंग

पर्यटकों का बांहे खोलकर करते हैं स्वागत

पर्यटकों का बांहे खोलकर करते हैं स्वागत

प्रकृति की गोद प्रकृति की गोद

घूमते हुए गांव वालों से करें

घूमते हुए गांव वालों से करें

Pc: Neha & Chittaranjan Desai

आप घूमते हुए गांववालों से बातचीत कर सकते हैं,पहाड़ी से उतरकर नदी किनारे बैठकर पानी की कलकलता को महसूस कर सकते हैं। इस गांव के आसपास से अगर आप वाहन की सुविधा चाहते हैं, तो आपको रिक्म, श्रीखोला और रिबडी, पहुँचाना होगा।

दार्जलिंग घूमे

दार्जलिंग घूमे

Pc: Jakub Michankow

दार्जिलिंग दार्जिलिंग

मिरिक

मिरिक

Pc:Vikramdeep Sidhu

खुशनुमा वादियोंखुशनुमा वादियों

कालींपोंग

कालींपोंग

Pc: Appra Singh
कालींपोंग गोरखे से चार घंटे की दूरी पर स्थित बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, यह हिल स्‍टेशन समुद्र तल से 4000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां ताजा शुद्ध हवा चलती है जो आने वाले हर पर्यटक की छुट्टियों को शानदार बना देती है और यहां पर्यटक बार - बार आना चाहते है। प्रकृति प्रेमियों के लिए कलिम्‍पोंग में बहुत सारी खास चीजें है जैसे - क्‍लाउडेड लियोपार्ड, रेड पांडा, साइबेरियन बीजल, बार्किंग डीयर। इस शहर में पक्षियों की भी विस्‍तृत विविधता देखी जा सकती है। अगर आप प्रृकति के और करीब जाना चाहते है तो शहर में स्थित नेओरा राष्‍ट्रीय उद्यान या ऋषि बंकिम चंद्र पार्क की सैर भी एक दिन में कर सकते है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X