Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »आस्थाओं से सराबोर है तमिलनाडु का श्रीरंगम

आस्थाओं से सराबोर है तमिलनाडु का श्रीरंगम

By Khushnuma

तिरूचिरापल्‍ली में स्थित श्रीरंगम बेहद खूबसूरत शहर है इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। यह तमिलनाडु के आकर्षक स्थलों में से एक है। इस शहर में भगवान विष्णु के भक्तों की कतार लगी रहती है जो भगवान के दर्शन और भगवान से आशीर्वाद के लिए आते हैं। भगवान विष्णु के आठ मंदिरों में से एक मंदिर होने का गौरव श्रीरंगम को हासिल है।

कहा जाता है कि श्रीरंगम स्वर्ग का दरबाजा है जो यहाँ आता है वो भगवान की शरण में आ जाता है। श्रीरंगम मंदिर अपनी साज सज्जा से पर्यटकों को लुभाता रहा है। यहाँ आने वाले भक्त यहाँ के दर्शन के साथ साथ यहाँ के द्वार पर 108 मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं। मंदिरों के रूप में इस शहर को सबसे ऊपर रखा जाता है। तो दोस्तों भगवान विष्णु के दर्शन के लिए यहाँ अवश्य आएं।

पढ़ें:भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप हैं भारत के ये शिवलिंगपढ़ें:भगवान शिव और देवी शक्ति के आदि-अनादि एकल रूप हैं भारत के ये शिवलिंग

आस्थाओं से सराबोर है तमिलनाडु का श्रीरंगम

श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर, श्रीरंगम
Photo Courtesy: Flickr upload bot

श्री रंगनाथस्‍वामी मंदिर

यह पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल मोक्ष प्राप्ति का भी सबसे उपयुक्त माध्यम है। इस मंदिर को आलीशान आस्थाओं वाले मंदिरों की श्रेणी में रखा गया है। इस मंदिर में भगवान विष्णु को रंगनाथन के रूप में पूजा जाता है जो कि भगवान विष्णु का ही अवतार माने जाते हैं। इस मंदिर में वैष्णवी संत गोधा को मूर्ति में विलय हुआ माना जाता है। यह आकर्षक मंदिर द्रविण शैली में बना हुआ है। यह विशाल मंदिर 156 एकड़ में फैला हुआ है।
मुफ्त कूपन्स: होटल बुकिंग पर 50%की छूट (होटल्स डॉट कॉम)

आस्थाओं से सराबोर है तमिलनाडु का श्रीरंगम

जम्‍बूलिंगेश्‍वर और अखिलेन्‍द्रेश्‍वरी मंदिर, तिरुवनैकवल
Photo Courtesy: Flickr upload bot

जम्‍बूलिंगेश्‍वर और अखिलेन्‍द्रेश्‍वरी मंदिर

चोल वंश के राजाओं द्वारा बनाये गए जम्‍बूलिंगेश्‍वर और अखिलेन्‍द्रेश्‍वरी मंदिर तिरुवनैकवल के मुख्य आकर्षणों में से एक हैं। जो तक़रीबन 1800 साल पुराने हैं। इन मंदिरों में जम्‍बूलिंगेश्‍वर और अखिलेन्‍द्रेश्‍वरी जी प्रतिष्ठित है। इस मंदिर की चार दीवारी बहुत ऊँची ऊँची और चौड़ी बनी हुई है साथ ही इस मंदिर का परिसर 8000 फुट है।

कहा जाता है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर शांत मुद्रा में थे जिसे देखके माता पार्वती हंस पड़ीं उनकी हंसी से भगवान शिव नाराज़ हो गए और उन्होंने माता पार्वती को आदेश दिया कि वह किसी एकांत स्थल पर आराधना करो। माता पार्वती ने कावेरी नदी के तट पर जामुन के जंगलों में तपस्या की थी जहाँ आज मंदिर है। इस तरह की कथाएँ बहुत सी हैं जो इस मंदिर से जुडी हुई हैं। अगर आप भी पुरातन को एक बार अनुभव करना चाहते हैं तो यहाँ अवश्य आएं।

पढ़ें:भक्ति मंदिर और धर्म के अलावा क्या है केरल के अडूर में टूरिस्टों के लिएपढ़ें:भक्ति मंदिर और धर्म के अलावा क्या है केरल के अडूर में टूरिस्टों के लिए

आस्थाओं से सराबोर है तमिलनाडु का श्रीरंगम

समायापुरम मरियम्‍मा मंदिर, श्रीरंगम
Photo Courtesy: BotMultichillT

समायापुरम मरियम्‍मा मंदिर

श्रीरंगम के आलीशान मंदिरों में से एक यह भी मंदिर है जो हर साल हज़ारों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस मंदिर में भक्त भगवान के दर्शन के साथ साथ विशेष प्रकार की मिठाईयाँ चढ़ाते हैं। यहाँ की मविलाकुमावू मिठाई देवता की पसंदीदा मिठाई है। यहाँ आने वाले भक्त घंटों भगवान की शरण में बैठे रहते हैं।

आस्थाओं से सराबोर है तमिलनाडु का श्रीरंगम

Photo Courtesy: Flickr upload bot

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X