Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »प्रेमियों के लिए खास शिमला के ये शानदार डेस्टिनेशन

प्रेमियों के लिए खास शिमला के ये शानदार डेस्टिनेशन

शिमला के प्रसिद्ध रोमांटिक डेस्टिनेशन । romantic destination in shimla for lovers

पहाड़ी खूबसूरती के मध्य बसा शिमला एक आदर्श अवकाश स्थल के रूप में जाना जाता है। देश-दुनिया के सैलानी खासकर कपल्स यहां आना बहुत पसंद करते हैं। हिमालय की छांव और मनरोम दृश्यों के साथ यह पहाड़ी स्थल हर उम्र के पर्यटकों का स्वागत करता है। दोस्तों के साथ रोड ट्रिप का प्लान हो, या पारिवारिक मौज-मस्ती, यह स्थल हर उद्देश्यों को पूरा करता है।

कपल्स और लवर्स के लिए तो मानों यह एक जन्नत है, इसलिए हनीमून मनाने के लिए भी नवविवाहित युगल यहां आना पसंद करते हैं। इस लेख के माध्यम से जानिए शिमल के उन चुनिंदा स्थलों के बारे में जहां आप अपने पार्टनर के साथ सबसे रोमांटिक पल बिता सकते हैं।

कुफरी

कुफरी

PC- Supreet

अपने पार्टनर के साथ आप शिमला में कुफरी की सैर का आनंद ले सकते हैं। यहां का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है। सर्दियां आते-आते यहां बर्फ पड़ने लग जाती है, और सैलानियों की संख्या बढ़ने लगती है। अपनी हसीन वादियों और नजारों के लिए यह कुफरी खासकर प्रेमियों के मध्य काफी ज्यादा लोकप्रिय है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ हाथ पकड़कर चहलकदमी की आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां के शानदार दृश्यों को अपने साथी के साथ कैमरे में कैद कर सकते हैं।

अन्नाडेल

अन्नाडेल

PC- Shyamal

अन्नाडेल शिमला में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो मुख्यत अपने घास के मैदानों, गोल्फ कोर्स और रेसकोर्स के लिए प्रसिद्ध है। यह एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसका इस्तेमाल ब्रिटिश एक ग्रीष्मकालीन अवकाश स्थल के रूप में करते थे। अन्नाडेल शहर के मध्य स्थल से लगभग 4 किमी दूर पर स्थित है, जहां आप सार्वजनिक और निजी परिवहन के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। समुद्र तल से लगभग 6117 फीट की ऊंचाई पर स्थित अन्नाडेल कैथु गांव की गहरी घाटी में स्थित है। पार्टनर के साथ एक क्वालिटी टाइम बितान के लिए यह एक शानदार स्थल है।

चैडविक जलप्रपात

चैडविक जलप्रपात

शिमला से 7 किमी की दूरी पर घने जंगलों के मध्य स्थित चैडविक जलप्रपात एक शानदार पर्यटन स्थल है, जहां शिमला घूमने आए सैलानी आना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां का रोमांटिक परिवेश प्रेमी युगल को बहुत ही ज्यादा प्रभावित करता है। रोमांस के असर को दुगना करने के लिए आप यहां अपने साथी के साथ आ सकते हैं।

यह क्रिस्टल की तरह साफ पानी का झरना है, जो 86 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। देवदार और पाइन के पेड़ इस स्थल को खास बनाने का काम करते हैं। एक शानदार अनुभव के लिए आप यहां अपने पार्टनर के साथ आ सकते हैं।

जाखू हिल्स

जाखू हिल्स

PC- Aawaravineet

अपने आनंद को दुगना करने के लिए आप शिमला के सबसे उच्चतम बिंदु जाखू हिल की सैर का प्लान बना सकते हैं। अल्पाइन के पेड़ों से ढका यह पहाड़ी स्थल सैलानियों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है। पहाड़ी के शीर्ष पर दो मंदिर भी मौजूद हैं। (जाखू मंदिर और हनुमान मंदिर) अगर आप अपने पार्टनर के साथ शांति के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं। यहां की पहाड़ी खूबसूरती आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का काम करेगी।

द रिज रोड

द रिज रोड

PC- ShashankSharma2511

उपरोक्त स्थलों के अलावा आप अपने पार्टनर के साथ द रिज रोड की सैर का आनदं ले सकते हैं। यह शिमला का वह खूबसूरत कोना है जो पहाड़ों की हसीन वादियों को प्रदर्शित करने का काम करता है। द रिज रोड माल रोड और लक्कर बाज़ार को जोडने का काम करती है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक सैर का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा यहां के किसी शानदार रेस्तरां में लजीज व्यंजन का आनंद ले सकते हैं। ये थे शिमला के चुनिंदा रोमांटिक प्लेस , जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X