Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »पैसों की चिंता को परे रख,इस मौसम कम पैसो में ही करिए इन खूबसूरत जगहों की यात्रा!

पैसों की चिंता को परे रख,इस मौसम कम पैसो में ही करिए इन खूबसूरत जगहों की यात्रा!

क्या कहा आपने, आपका किसी यात्रा पर जाने का मन है और आपके पास पैसे भी कम हैं? घबराईए मत हम आपके लिए ऐसे कुछ जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहाँ की यात्रा आपके मन की इच्छा को तो पूरा करेगी, साथ ही साथ आपके पॉकेट का भी ख्याल रखेगी। मतलब की ज़्यादा से ज़्यादा 5-10 हज़ार में आपको एक सुखद यात्रा का अनुभव मिलेगा।

तो चलिए ऐसे ही कुछ जगहों की आभासी यात्रा में!

Ranikhet

रानीखेत का रानी झील
Image Courtesy:
Mrneutrino

1. रानीखेत:

आपके मन के हिसाब से आपकी यात्रा की सबसे अच्छी जगह। ट्रेकिंग के एड्वेंचर का भी मज़ा लेने के लिए रानीखेत की सैर पर आप हो आइए और हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को अपने सबसे शानदार अनुभवों में शामिल कीजिए। सबसे अच्छी बात, सिर्फ़ 2000 रुपये से 4000 रुपये तक में अपनी यात्रा का भरपूर मज़ा लीजिए।

Dhanaulti

धनौलटी का ईको पार्क
Image Courtesy: Arup1981

2. धनौलटी:

दिल्ली के पास ही धनौलटी की यात्रा आपकी सारी चिंताओं और थकावट को दूर कर सुकून भरे पल और यादों का अनुभव कराएगा। यहाँ आकर आप अपने हॉर्स राइडिंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग जैसे शौक को भी पूरा कर सकते हैं। यहाँ से हिमालय पर्वत का नज़ारा देखते ही बनता है। इस यात्रा का खर्च 2000 से 3000 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से है।

Kasol

कसौल में पहाड़ों का खूबसूरत नज़ारा
Image Courtesy: BenSalo

3. कसौल:

ऐसी जगह जहाँ आप हिप्पी स्टाइल के शौकीन होने का पूरा मज़ा ले पाएँगे। पहाड़ों की ठंडी ठंडी हवाओं के बीच रेस्टोरेंट्स और बार्स का मज़ा ही कुछ और है जो आज के युवाओं को अपनी ओर सबसे ज़्यादा आकर्षित करती हैं। यहाँ पहुँचने के लिए कम से कम 800 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से बस की यात्रा उपलब्ध है।

Rishikesh

ऋषिकेश का सुरम्य दृश्य
Image Courtesy: Amit.pratap1988

4. ऋषिकेश:

वाइट वॉटर राफ्टिंग के लिए मशहूर ऋषिकेश आपको सबसे कम दर पर यात्रा के मज़े के साथ साथ आपके एड्वेंचर के शौक को भी पूरा करेगी। पवित्र नदी गंगा का घर कहलाने वाले इस स्थान में आपको खाने पीने से लेकर रहने तक की जगह बिल्कुल ही सस्ते दर में मिल जाएगी।

Lansdowne

ठंड के मौसम में लैंसडाउन के एक चर्च का नज़ारा
Image Courtesy: Mishra.vishesh620

5. लैंसडाउन

यात्रियों की नज़र से अब तक छुपा हुआ लैंसडाउन, सबसे उत्तम पहाड़ी क्षेत्र है जहाँ आप सुकून के पल बिना किसी चल पहल और शोर शराबे के बिता सकते हैं। यहाँ का राउंड ट्रिप सिर्फ़ 1000 रुपये तक में आपके लिए उपलब्ध है और इस एकांत जगह में रहने के उत्तम आवास भी सिर्फ़ 1500 रुपये में उपलब्ध हैं।

McLoid Gunj

मेकलोएड गंज में इंद्रधनुष का खूबसूरत दृश्य
Image Courtesy: E. B.

6. मेकलोएड गंज:

अगर आप अपनी यात्रा के साथ साथ कुछ नया भी सीखना चाहते हैं तो मेकलोएड गंज हो आइए जहाँ सस्ते दर में रहने की सुविधा आपको उपलब्ध होगी। यहाँ आप ज्वेलेरी डिज़ाइनिंग और टाई ची(शरीर और मन को आराम पहुँचने वाला एक तरह का चाइनीज़ शारीरिक व्यायाम) में हाथ आज़मा सकते हैं।

Kullu

प्रकृति की गोद में बसा कुल्लू शहर
Image Courtesy: Biswarup Ganguly

7. कुल्लू:

उत्तरी भारत का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जहाँ प्रकृति की सुंदरता में आप हिमालय के सबसे लुभावने नज़ारे का मज़ा ले सकेंगे। कुल्लू की यात्रा के लिए, प्रति व्यक्ति सिर्फ़ आपको 2500 रुपये से 3000 रुपये ही खर्च करने होंगे।

Binsar

मॉनसून के मौसम में बिनसर का अद्भुत दृश्य
Image Courtesy: Unknown

8. बिनसर:

अगर आप पशु प्रेमी और प्रकृति प्रेमी हैं तो यही वह जगह है जहा आपकी यात्रा सफल होगी। बिनसर का वन्य जीव अभ्यारण्य हिमालय पर्वत पर स्थित है। ट्रेन द्वारा अल्मोड़ा की यात्रा कर वहाँ से लोकल बस की यात्रा कर आप आराम से यहाँ पहुँच सकते हैं। प्रति व्यक्ति सिर्फ़ 1500 रुपये में आप इस जगह तक पहुँच सकते हैं।

Binsar

बिनसर से कुमायूँ हिमालय का अत्यंत लुभावना दृश्य
Image Courtesy: solarshakti

तो अब इस चिंता से मुक्त हो जाइए कि आपके पास पैसे कम हैं और जी भरे के मज़े लीजिए प्रकृति के इन खूबसूरत नज़ारों और अपनी यात्रा का। यात्राएँ तो होती ही हैं चिंता भगाने के लिए ना कि चिंता में डूब जाने के लिए। इसी विचार के साथ अनुभव करिए अपने जीवन के सबसे खुशनुमा पलों को।

अपने सुझाव व अनुभव नीचे व्यक्त करें।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X