Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »खास 7 कारण: आखिर जीवन में एकबार क्यों घूमे बैंगलोर?

खास 7 कारण: आखिर जीवन में एकबार क्यों घूमे बैंगलोर?

By Goldi

आईटी हब के नाम से मशहूर बैंगलोर, दक्षिण भारत का एक प्रमुख शहर एवं पर्यटन हब है। यह आकर्षक शहर भारत राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर और पांचवां सबसे बड़ा महानगर के रूप में जाना जाता है। 1537 में बसाया गया यह नगर आज कामयाबी की अलग मुकाम पर है।

आज बैंगलोर भारत की नई पीढ़ी का शहर भी कहा जाता हैं। गौरतलब है कि इस शहर को भारत की सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी की राजधानी कहते हैं। यहाँ साफ्टवेयर तथा कम्प्यूटर से सम्बन्धित अनेक जानी मानी कंपनियां हैं जहां देश के युवा अच्छे पदों पर नौकरी कर रहे हैं। यदि आकड़ों की मानें तो आज बंगलौर में 51 % से ज़्यादा लोग भारत के विभिन्न हिस्सों से आ कर बसे हैं। आज भले बैंगलोर एक आईटी सिटी के नाम से जाना जाता हो, लेकिन इस शहर को घूमने के कई खास कारण है, यकीनन आप इन कारणों को एक बार पढने के बाद, एक बार बैंगलोर जरुर आना चाहेंगे

सुहाना मौसम

सुहाना मौसम

भारत के अन्य शहरों के मुकाबले बैंगलोर का मौसम बेहद सुहावना है, यकीन मानिए जो यहां आता है वह इस मौसम का दीवाना हो जाता है। खास बात यह है कि, यहां पूरे साल मौसम सुहावना रहता है, बेंगलुरु में कभी भी हो जाने वाली बारिश सभी की पसंदीदा हो चुकी है।

खूबसूरत वीकेंड लोकेशन

खूबसूरत वीकेंड लोकेशन

Pc:kiran kumar
अगर आप वीकेंड के दौरान अपनी थकान मिटाना चाहते हैं,बैंगलोर के आसपास करीबन 100 किमी कि रेंज में कई खूबसूरत हॉलिडे डेस्टिनेशन मौजूद है, जहां अप अपनी ऑफिस की थकान को दूर कर सकते हैं। बैंगलोर से भारत के स्‍कॉटलैंड कुर्ग का रोड ट्रिप

खूबसूरत बैंगलोर

खूबसूरत बैंगलोर

Pc: Samson Joseph
गार्डन ऑफ़ सिटी के नाम से विख्यात बैंगलोर में में आप घूमते हुए कई विशाल हरे-भरे पेड़ों आदि को देख सकते हैं। जैसे कब्बन पार्क जहां करीबन 100 एकड़ में दर्जों प्रजाति के पेड़, पौधे लगे हुए हैं , इस बगान में पेड़-पौधों की ऐसी ऐसी प्रजातियां जिन्हें शायद आपने कहीं देखा भी नहीं होगा। इसके अलावा आप यहां स्थित बन्नेर्घत्ता नेशनल पार्क की भी सैर कर सकते हैं, यह 25,000 एकड़ पार्क शहर में सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है, आंशिक रूप से क्योंकि यह उष्णकटिबंधीय पौधों का देश का सबसे बड़ा संग्रह है।

परफेक्ट शॉपिंग प्लेसज

परफेक्ट शॉपिंग प्लेसज

Pc:GatesPlusPlus

सस्ते स्ट्रीट मार्केटसस्ते स्ट्रीट मार्केट

खाना

खाना

Pc: Mishti Malik

स्ट्रीट फूडस्ट्रीट फूड

भगवान शिव और पवनपुत्र हनुमान की सबसे बड़ी मूर्ति

भगवान शिव और पवनपुत्र हनुमान की सबसे बड़ी मूर्ति

Pc: Akshatha Inamdar

भगवान शिवभगवान शिव

परफेक्ट थीम वाले

परफेक्ट थीम वाले

बीते कुछ सालों में भारत के कई शहरों में थीम वाले रेस्तरां का चलन शुरू हुआ है, आप बैंगलोर में थीम रेस्तरां की भरमार देख सकते हैं। खास बात यह है कि, इन रेस्तरां में आप अच्छे और लजीज खाने के साथ लाइव म्यूजिक भी और अन्य गतिविधियों का लाभ उठा सकते हैं।

अब फ्लाइट डिले होने पर नहीं होगी बोरियत, क्योंकि ये खास जगह कर रही हैं, आपका इंतजारअब फ्लाइट डिले होने पर नहीं होगी बोरियत, क्योंकि ये खास जगह कर रही हैं, आपका इंतजार

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X