Search
  • Follow NativePlanet
Share
» »इतिहास से है प्यार..तो हो जाए तारागढ़ की सैर

इतिहास से है प्यार..तो हो जाए तारागढ़ की सैर

अगर आप राजस्थान के इतिहास को बारीकी से समझना चाहते है तो एक बार बूंदी स्थित तारागढ़ किले को जरुर घूमना चाहिए

By Goldi

भारत में राजस्थान एक ऐसा राज्य है..जिसे राजायों की भूमि कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। राजस्थान,भारत के उत्तर पश्चिम में मौजूद है जो अपने आप में कालातीत आश्चर्य का जीवंत उदहारण है, अगर व्यक्ति यात्रा का पारखी है तो
उसे यहां जरूर जाना चाहिए। प्राचीन वास्तुकला एक चमत्कार के तौर पर राजस्थान को और भी अधिक रॉयल बनाती है जो राजस्थान रॉयल्स की समृद्धि का एक जीवंत उदाहरण है। आज हम अपने लेख के जरिये आपको राजस्थान के बूंदी स्थित तारागढ़ की एक सैर कराते हैं..

travel-guide-to-taragarh-fort-in-bundi

तारागढ़ किला "स्टार फोर्ट" के नाम से प्रसिद्ध है। इसे 1354 ई. में बनवाया गया था और यह शहर के मुख्य आकर्षणों में से एक है। यह एक तेज ढलान पर स्थित है और यहाँ से शहर का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। इस किले में पानी के

तीन तलाब शामिल हैं जो कभी नहीं सूखते। इन तालाबों का निर्माण इंजीनियरिंग (अभीयांत्रिकी) के परिष्कृत और उन्नत विधि का प्रमुख उदाहरण है जिनका प्रयोग उन दिनों में हुआ था।

travel-guide-to-taragarh-fort-in-bundi

तारगढ़ किले की वास्तुकला
बाकी और किलो की तरह तारागढ़ किले का निर्माण भी बलुया पत्थर से हुआ था साथ ही किले की दीवारों पर विभिन्न्प्रकर की चित्रकारी और नक्काशी आज भी देखने को मिलती है। किले के अंदर जाने के लिए एक बड़ा सा द्वार है जिसे हथिया पोल कहते हैं। इस महल में सबसे दिलचस्प चीज है..छत्तर महल या चित्र शाला...जिसमे पर्यटकों को आज भी नक्कासीदार दीवारे देखने को मिल जाती हैं।

यहां भित्ति चित्र पौराणिक कथाओं और उस अवधि के शासकों के जीवन के विषयों को दर्शाती हैं। इन भित्ति चित्रों में प्रयुक्त रंग नीले और हरे रंग का एक संयोजन है, जिसमें उन्हें लाल और पीले रंग का एक आदर्श रूप देखने को मिलता है।

कैसे पहुंचे तारागढ़ किला
तारागढ़ किला उंचाई पर स्थित है,इस कारण पर्यटक बूंदी से रिक्शा द्वारा तारागढ़ किले तक आसानी से पहुंच सकते हैं। तारागढ़ पहुंचने के बाद बाद उस किले से पूरे बूंदी शहर को बखूबी निहार सकते हैं।

बूंदी में देखने की जगह
बूंदी में तारागढ़ किला के अलावा पर्यटक बूंदी महल, रानीजी-की-बावडी, नवल सागर बहुत प्रसिद्ध हैं। बूंदी में अन्य पर्यटक आकर्षण सुख महल, चौरासी खंभों की छतरी, जैत सागर झील एवं फूल सागर हैं।

travel-guide-to-taragarh-fort-in-bundi
PC:Arastu Gupta

बूंदी में खरीददारी
बूंदी में स्ट्रीट शॉपिंग की जा सकती है, जहां से आप राजस्थानी चीजों को वाजिब दामों में खरीद सकते हैं। यहां के मुख्य बाजार में आप कॉटन कारपेट, लकड़ी के खिलोने,पत्थर की मूर्तियाँ,और कोटा साड़ीज खरीद सकते हैं। कॉटन की खरीद दारी के लिए सदर बाजार और चौंमुख बाजार बेहतर विकल्प है। भी बूंदी के लिए बसें उपलब्ध हैं। अक्तूबर से मार्च महीनों के बीच का समय बूंदी की यात्रा के लिए उत्तम है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X