Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» हुबली

हुबली पर्यटन – दक्षिण भारत का जुड़वा शहर

21

हुबली दक्षिण भारत का प्रमुख शहर है और इसे अक्सर धारवाड़ के जुड़वा शहर के नाम से जाना जाता है जोकि कर्नाटक के धारवाड़ जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। हुबली उत्तरी कर्नाटक का वाणिज्यिक केन्द्र है और बैंग्लोर के बाद राज्य का विकासशील औद्यौगिक, ऑटोमोबाइल और शैक्षणिक केन्द्र है।

हुबली शब्द की उत्पत्ति हुब्बल्ली से हुई है जिसका कन्नड़ भाषा में अर्थ होता है फूलयुक्त रेंगनेवाला। हुबली एक ऐतिहासिक शहर है जिसकी उत्पत्ति चालुक्यों के समय की है। इसे पूर्व में रायरा हुबली या इलेया पुरावदा हल्ली और पुरबल्ली नामों से जाना जाता रहा है। विजयनगर रायों के शासन काल में रायरा हुबली कपास, शोरा और लोहे के व्यापार का प्रमुख केन्द्र बन गया था।

इसके इतिहास की एक झलक

हुबली अक्सर मराठाओं, मुगल और अंग्रेजों के निशाने पर रहा। अंग्रजों ने हुबली में एक कारखाना लगाया था जिसे सन् 1675 ई0 में शिवाजी ने लूट लिया था। हुबली थोड़े समय के लिये मुगलों के सवानूर नवाब के अधीन आया और दुर्गाडबेल के आसापास बसप्पा शेट्टी नाम के व्यापारी द्वारा एक नये कस्बे को बनाया गया। मराठाओं ने इसपर 1755-56 ई0 में कब्जा कर लिया, बीच में हैदरअली ने भी इसे छीन लिया लेकिन बाद में 1790 ई0 में मराठाओं ने इसे फिर से हासिल कर लिया।

सन् 1817 ई0 में पुरानी हुबली अंग्रेजों के अदीन हो गई और सन 1820 ई0 में नई हुबली के साथ भी ऐसा ही हुआ। सन् 1880 ई0 में अंग्रेजों ने हुबली में एर रेलवे कार्यशाला की शुरूआत की जिसके कारण यह स्थान प्रसिद्ध औद्यौगिक क्षेत्र में बदल गया

आज हुबली अपने सूत कातने और विभन्न प्रसंस्करण मिलों के लिये जाना जाता है जो इसके हथकरथा वस्त्र उद्योग के भाग हैं। यह कर्नाटक का प्रमुख कपास और मूँगफली व्यापार केन्द्र है क्योंकि आसपास के ग्रामीण इलाके यही फसलें मुख्य रूप से उगाई जाती हैं। हुबली दक्षिण पश्चिमी रेलवे ज़ोन और हुबली डिवीजन का मुख्यालय है।

पर्यटकों के लिये हुबली में क्या है – हुबली और इसके आसपास के पर्यटक स्थल

हाल के सालों में हुबली एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में उभरा है। हुबली के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में भवानीशंकर मन्दिर, असार, सिद्धरूधा मठ, उन्कल झील, नृपटूँगा बेट्टा और ग्लास हाउस शामिल हैं। हुबली में धारवाड़ के जुड़वा शहरों, नविलतीर्थ, सथोडा, सोगल्ला और मथोडा झरने, इस्कॉन मन्दिर, स्काइस पॉइन्ट और उलाविया की यात्रा पर भी पर्यटक जा सकता हैं। बीजापुर, बिदर, बादामी, ऐहोल, पतादकल और हम्पी जैसे स्थलों पर भी यात्री जा सकते हैं।

हुबली आने का सबसे बढ़िया मौसम

मालेनाड और दक्षिण के पठार के बीच में स्थित इस शहर की जलवायु ऊष्णकटिबन्धीय नम और शुष्क प्रकार की होती है और अक्टूबर से फरवरी के बीच का मौसम हुबली आने के लिये सबसे अनुकूल होता है।

हुबली कैसे पहुँचें

हुबली तक आसानी से पहुँचा जा सकता है क्योंकि यह कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों के सभी प्रमुख स्थलों से सड़क और रेलमार्गों द्वारा भलीभाँति जुड़ा है। हुबली का घरेलू हवाईअड्डे से बैंग्लोर, हैदराबाद और मुम्बई के लिये नियमित उड़ाने उपलब्ध रहती हैं।

हुबली इसलिए है प्रसिद्ध

हुबली मौसम

घूमने का सही मौसम हुबली

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें हुबली

  • सड़क मार्ग
    हुबली बस सेवाओं के द्वारा मैंग्लोर, पुणे, मैसूर, बैंग्लोर, गोवा और मुम्बई से भलीभाँति जुड़ा है। वॉल्वो बसे, निजी बसें और राज्य स्वामित्व वाली एनडब्ल्यूकेआरटीसी ( नार्थ वेस्ट कर्नाटक सड़क परिवहन निगम) की बसें इन स्थानों से हुबली के लिये नियमित रूप से चलती हैं।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    हुबली से 4 किमी की दूरी पर स्थित हुबली रेलवेस्टेशन यहाँ के लिये निकटतम रेलवेस्टेशन है। मैंग्लोर और बैंग्लोर जैसे भारत के प्रमुख शहरों से हुबली भलीभाँति जुड़ा है। यहाँ से यात्री किराये की टैक्सी लेकर शहर तक पहुँच सकते हैं।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    प्रमुख भारतीय शहरों से जोड़ने वाला हुबली हवाईअड्डा सबसे नजदीक है। यह शहर के केन्द्र से लगभग 7 किमी की दूरी पर है। 186 किमी की दूरी पर स्थित गोवा का डबोलिम हवाईअड्डा सबसे नजदीक अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा है। यह हवाईअड्डा प्रमुख भारतीय शहरों के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्थानों से भी भलीभाँति जुड़ा है। डबोलिम हवाईअड्डे से यहाँ पहुँचने के लिये कई मौसमी चार्टर्ड उड़ाने भी उपलब्ध रहती हैं।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
20 Apr,Sat
Return On
21 Apr,Sun
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
20 Apr,Sat
Check Out
21 Apr,Sun
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
20 Apr,Sat
Return On
21 Apr,Sun