Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » इंदौर » मौसम

इंदौर मौसम

इंदौर की यात्रा का सबसे अच्‍छा मौसम अक्‍टूबर से मार्च के महीने में होता है। इस दौरान, तापमान अच्‍छा और घूमने लायक होता है। इस अवधि में पर्यटक बिना किसी दिक्‍कत के आराम से पूरे शहर को देख सकते है।

गर्मी

इंदौर में भयानक गर्मी पड़ती है। अप्रैल से जून के दौरान इंदौर मं तापमान सबसे ज्‍यादा रहता है। मई के महीने में गर्मी चरम सीमा में होती है। सामान्‍यत: यहां गर्मियों के दौरान तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहता हैलेकिन मई में पारा 45 डिग्री सेल्सिया तक पहुंच जाता है।

मानसून

मानसून आने के बाद इंदौर में गर्मी कम हो जाती है। इंदौर में मानसून का मौसम जुलाई से सितम्‍बर के दौरान रहता है। इस क्षेत्र में दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से काफी बारिश होती है। यहां होने वाली 30 - 35 इंच की औसत बारिश से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाती है।

सर्दी

इंदौर में शीतकालीन एक सुखद मौसम है। इंदौर में सर्दियां नवंबर से फरवरी तक पड़ती है। रात के दौरान यहां का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच जाता है। जनवरी के महीने में तापमान गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।सर्दी का मौसम इंदौर की यात्रा का सबसे अच्‍छा मौसम है।