Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » ईटानगर » मौसम

ईटानगर मौसम

ईटानगर 350 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ पर महासागरीय जलवायु पाई जाती है जो कि साल भर सुहावनी रहती है। पर्यटक यहाँ साल के किसी भी समय आ सकते हैं।

गर्मी

ईटानगर में गर्मियाँ नमी भरी होती हैं। मई से जून तक मौसम सुहावना रहता है हलाँकि कभी-कभी तापमान काफी बढ़ जाता है। हिमालय की ठंडी हवाये राष्ट्रीय उद्यान में चलती रहती हैं जिससे गर्मी को बर्दाश्त किया जा सकता है।

मानसून

जुलाई से सितम्बर तक रहने वाला मॉनसून काफी सुहावना होता है। वर्षा जून के अन्त से प्रारम्भ हो जाती है।

सर्दी

जुलाई से सितम्बर तक रहने वाला मॉनसून काफी सुहावना होता है। वर्षा जून के अन्त से प्रारम्भ हो जाती है।