Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » जयपुर » मौसम

जयपुर मौसम

जयपुर घूमने का आर्दश मौसम अक्‍टूबर से मार्च के बीच का होता है, इस दौरान यहां का वातावरण काफी सुंदर लगता है।

गर्मी

( अप्रैल से जुलाई ) जयपुर में अप्रैल के महीने से गर्मी पड़नी शुरू हो जाती है जो जुलाई माह के अन्‍त तक पड़ती है। इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम  तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहता है। मौसम में गर्मी और आर्द्रता रहती है।

मानसून

( अगस्‍त से सितम्‍बर ) जयपुर में मानसून की शुरूआत अगस्‍त से हो जाती है। यहां सितम्‍बर अन्‍त तक बारिश होती है। इस अवधि में बारिश काफी कम होती है।

सर्दी

( दिसम्‍बर से फरवरी ) जयपुर में दिसम्‍बर से सर्दी का सुहाना मौसम शुरू हो जाता है। फरवरी तक पड़ने वाली खुशनुमा सर्दी में लोगों को काफी ठंडे दिनों का सामना करना पड़ता है। इस अवधि में यहां का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहता है।