Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » झज्जर » मौसम

झज्जर मौसम

अक्टूबर से मार्च का समय झज्जर घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस दौरान मौसम काफी खुशगवार रहता है और कई सांस्कृतिक उत्सव का भी आयोजन किया जाता है। हालांकि यहां गर्मी काफी ज्यादा पड़ती है और कई बार तो तापमान 45 डिसे तक पहुंच जाता है।

गर्मी

मार्च से मई के बीच झज्जर में गर्मी का मौसम रहता है। इस दौरान यहां का तापमान 45 डिसे तक पहुंच जाता है। साथ ही यहां चलने वाली गर्म हवाएं मौसम को और भी तकलीफदेह बना देती है।

मानसून

जून से अगस्त के बीच यहां बरसात होती है। बरसात का मौसम गर्मी से राहत दिलाने वाला होता है, पर साथ ही आर्द्रता भी बढ़ जाती है।

सर्दी

झज्जर में अक्टूबर से जनवरी तक ठंड का मौसम रहता है और इस दौरान जहां दिन काफी सुहाना होता है, वहीं रात काफी ठंड होती है। ठंड के मौसम में पारा 12 डिसे से 25 डिसे के बीच रहता है।