Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कन्‍नूर » मौसम

कन्‍नूर मौसम

भारी बारिश और भयंकर गर्मी के दिनों अलावा, कन्‍नूर में साल के किसी भी महीने में सैर के लिए आया जा सकता है। इस क्षेत्र में आरामदायक सैर के लिए सितम्‍बर ( मानसून के तुरंत बाद ) और फरवरी ( गर्मी शुरू होने से पहले ) का समय सबसे उपयुक्‍त होता है। यह मौसम यहां मनाएं जाने वाले कई त्‍यौहारों और उत्‍सवों में शामिल होने के लिहाज से भी काफी सटीक है। तटों पर भी इस दौरान सैर की जा सकती है।

गर्मी

गर्मियों के दौरान, कन्‍नूर में तीव्र गर्मी और भंयकर आर्द्रता होती है। यहां गर्मियों की शुरूआत मार्च के महीने से हो जाती है जो लगभग तीन महीने तक भयंकर पड़ती है। इस दौरान यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है जो इस शहर के भ्रमण के लिए आसान नहीं है।

मानसून

केरल के अन्‍य तटीय इलाकों की तरह, कन्‍नूर में भी मानसून के दौरान उदार वर्षा होती है। जून से सितम्‍बर के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के द्वारा कन्‍नूर में हल्‍की बारिश होती है वहीं अक्‍टूबर और नवंबर के महीने में उत्‍तरीपूर्वी मानसून के कारण हल्‍की बारिश होती है। जून से जुलाई के बीच में यहां भारी वर्षा यानि अधिकतम बारिश होती है, इसलिए इस दौरान यहां की सैर के लिए न आएं।

सर्दी

सर्दी, कन्‍नूर में सबसे अच्‍छा मौसम है और यह मौसम यहां की सैर के लिए आर्दश है। इस दौरान यहां आकर बाहरी गतिविधियों का मजा भी उठाया जा सकता है। इस दौरान मौसम खुशनुमा और तरोताजा रहता है। यहां सर्दी की शुरूआत दिसम्‍बर से हो जाती है जो फरवरी के अंत तक चलती है। दिसम्‍बर यहां का सबसे ठंडा महीना होता है। इस दौरान कन्‍नूर का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहता है।