Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कन्याकुमारी » मौसम

कन्याकुमारी मौसम

चूँकि पूरे साल भर शहर का मौसम सुहावना बना रहता है इसलिये पर्यटक कन्याकुमारी कभी भी आ सकते हैं। इस जगह के मौसम में हल्के- फुल्के बदलाव ही होते हैं। हलाँकि इस शहर में आने के लिये सर्वश्रेष्ठ समय अक्टूबर से मार्च के बीच का होता है।

गर्मी

कन्याकुमारी में गर्मियाँ मार्च में शुरू होकर मई में समाप्त होती हैं। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है। वातावरण का तापमान 20 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इस दौरान पर्यटक तटीय गतिविधियों का आनन्द ले सकते हैं।

मानसून

मॉनसून का मौसम जून में शुरू होकर सितम्बर के अन्त में समाप्त होता है। इस दौरान शहर में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होती है। जिन लोगों को बारिश अच्छी लगती है वे मॉनसून के दौरान कन्याकुमारी आते हैं। इस मौसम में शहर काफी सुरम्य हो जाता है।

सर्दी

कन्याकुमारी में सर्दियों का समय दिसम्बर से फरवरी के बीच का होता है। इस दौरान मौसम काफी सुहावना होता है और तापमान 17 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। यात्रियों के लिये तटीय गतिविधियों का आनन्द लेने और घूमने-फिरने के लिये यह समय आदर्श होता है।