Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » कराईकल » मौसम

कराईकल मौसम

कराईकल की सैर का सबसे अच्‍छा मौसम अक्‍टूबर से मार्च के बीच का होता है। इस मौसम को बारिश सुखद और शांत बना देती है। इस दौरान तापमान भी सुखद होता है। यहां बारिश कम  मात्रा में होती है और इससे यात्रा में कोई बाधा नहीं आती है। इस प्रकार, मानसून और सर्दियां, कराईकल में भ्रमण करने का, रेतीले तटों पर मजे करने का और सुरम्‍य वास्‍तुकला को देखने का  उपयुक्‍त समय है।

गर्मी

कराईकल में आसपास के अन्‍य क्षेत्रों जैसे - तमिलनाडु की तरह गर्मियां काफी गर्म और आर्द्र होती हैं। इस दौरान तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाता है। गर्मियों का मौसम कराईकल के भ्रमण के लिए सही नहीं है क्‍योकि इस अवधि में यात्रा करना अत्‍यंत कठिन होता है। हालांकि, कई श्रद्धालु कराईकल में मई और जून के महीने में दर्शन करने  आते हैं, क्‍योकि इन महीनों में कई धार्मिक उत्‍सवों का आयोजन किया जाता है।

मानसून

कराईकल में अक्‍टूबर और दिसम्‍बर के महीने तक औसत वर्षा होती है। नवंबर के महीने में सबसे अधिक वर्षा होती है। हालांकि, इस दौरान होने वाली बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से  राहत मिल जाती है। दरअसल, मानसून का मौसम कराईकल के भ्रमण का सबसे अच्‍छा समय होता है।

सर्दी

कराईकल में तापमान में बदलाव बहुत कम होता है। बारिश के बाद सर्दियों का मौसम, कराईकल में यात्रा के लिए सुखद होता है। सर्दियों में कराईकल का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के मध्‍य रहता है। जाड़े का मौसम यहां के दर्शनीय स्‍थलों और समुद्र तटों की सैर के लिए सबसे अच्‍छा होता है। इस दौरान पर्यटक, कराईकल और उसके आसपास के अन्‍य क्षेत्रों में भ्रमण के लिए सबसे ज्‍यादा आते हैं।