केदारनाथ पर्यटकों को ट्रेकिंग के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। यह मन्दिर किसी भी सड़क के माध्यम से नहीं जुड़ा है इसलिये यात्री गौरीकुण्ड से यहाँ तक पहुँचने के लिये या तो हेलीकॉप्टर की सुविधा ले सकते हैं या फिर 14 किमी की ट्रेकिंग कर सकते हैं। सबसे लोकप्रिय ट्रेकिंग मार्ग केदारनाथ से शुरू होकर भागीरथी नदी के किनारे-किनारे चलते हुये और घने जंगलो से गुजरकर लाटा पहुँचता है।
ट्रेकिंग करने वाले अक्सर लाटा से गंगोत्री तक सड़क द्वारा 5 घण्टे में पहुँच जाते हैं और फिर गंगोत्री से ट्रेकिंग का अगला भाग शुरू होता है। यह गंगोत्री हिमनदी के किनारे किनारे होते हुये अन्त में तपोवन के सुन्दर हरे-भरे मैदान में समाप्त होता है। केदारनाथ से वासुकी ताल भी एक रोमाँचक ट्रेक है जो यात्रियों को मन्दाकिनी घाटी और चौखम्भा चोटी की सुन्दरता का आनन्द लेने का अवसर देता है।