Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल » खजुराहो » मौसम

खजुराहो मौसम

खजुराहो आने के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्तूबर और मार्च के बीच होता है। इस समय मौसम बहुत सुहावना हो जाता है। खजुराहो का विश्व प्रसिद्ध नृत्य महोत्सव हर साल सर्दियों में आयोजित किया जाता है। इसलिए, खजुराहो आने के लिए सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता है।

गर्मी

खजुराहो में गर्मियाँ बहुत तेज़ होती हैं। यहाँ गर्मियाँ अप्रैल से जून तक होती है और तापमान 47डिग्री से. तक पहुँच जाता है। गर्म जलवायु और सूरज की गर्मी मौसम को असहज बना देती है ओर आपकी एनर्जी कम हो जाती है। पर्यटकों को गर्मियों में खजुराहो आने का सुझाव नहीं दिया जाता है।

मानसून

मानसून गर्मी को कम करता है और खजुराहो की चट्टानों को लगातार तीन महीनों तक गीला करता है। खजुराहो में जुलाई से सितंबर तक मानसून आता है और भारी बारिश ज़मीन को गीला करती है। नमी काफी बढ़ जाती है। हर साल खजुराहो में दर्ज की गई औसत मानसमन बारिश 45इंच (114से.मी.) होती है।

सर्दी

खजुराहो में सर्दियाँ नवंबर में आती हैं और फरवरी तक रहती है। खजुराहो में पारंपरिक सर्दियों में गर्म दिन और ठंडी रातें होती हैं। सर्दियों में दिन के दौरान अधिकतम तापमान 32डिग्री से. तक बढ़ जाता है और रात के समय न्यूनतम तापमान 4डिग्री से. तक गिर जाता है।