Search
  • Follow NativePlanet
Share
होम » स्थल» किफिर

किफिर - सारामाटी पर्वतीय दृश्यों का नजारा पेश करता शहर

5

किफिर नागालैंड का छोटा सा शहर है जोकि नागालैंड के ऐसे आकृषक स्थान पर बसा है जहां से नागालैंड के सर्वोच्च पर्वतीय शिखर सारामाटी के खूबसूरत दृश्यों का लुत्फ लिया जा सकता है। किफिर एक नवगठित जिले का भी नाम है, जिसे 2004 में त्युएनसांग जिले से काटकर बनाया गया था।यह नागालैंड का नौवां जिला है। किफिर जिले के उत्तर में त्युएनसांग तथा पश्चिम में फेक जिला है जबकि पूर्व में यह म्यांमार की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है। किफिर, नागालैंड की राजधानी, कोहिमा से 254 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

किफिर में कुछ नागा जनजातियां, अर्थात्, यिमचुंगर्स , खियमनिनगन, फोम,संगमा,सुमि पायी जाती हैं। लोककथाओं के अनुसार, यिमचुंगर्स का उद्गम वाफुर गांव के निकट ही स्थित केम्फु से माना जाता है।

किफिर एवं सारामाटी, एक दिलचस्प संयोजन

कोई भी यात्री किफिर के आस-पास के सुरम्य दृश्यों विशेषकर सारामा टी पर्वत, जोकि समुद्र तल से 3841 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नागालैंड का सर्वोच्च शिखर है,का आनंद लेने से चूकना नहीं चाहेगा। सर्दियों भर बर्फ से ढके रहने से इस पर्वत की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। किफिर से पर्वत के खूबसूरत दृश्यों का अवलोकन किया जा सकता है जबकि कुछ लोग मानते हैं कि सारामाटी इस छोटे से खूबसूरत शहर की रक्षा करता है।

किफिर में पर्यटन स्थलों का भ्रमण

किफिर के आस-पास घूमने लायक स्थानों में फाकिम वन्यजीव अभयारण्य, सलोमी व मिमी की गुफाएं शामिल हैं।इसके अलावा 'लवर्स पैराडाइज', सुखायप चट्टान भी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। किफिर के पास सिमी गांव की यात्रा पर पर्यटक ववाडे झरने के बहते पानी का भी आनंद ले सकते हैं।व “होड़ करने वाले पत्थर” के नाम से मशहूर ट्विन स्टोन्स को भी देख सकते हैं। सिफी याने सांगफुरे में स्थित प्राचीन जनजातीय गांव संगथम भी जाया जा सकता है जहां प्रसिद्ध निंग्थ्सलांग नामक प्राचीन शिलालेख स्थापित है।

किफिर इसलिए है प्रसिद्ध

किफिर मौसम

घूमने का सही मौसम किफिर

  • Jan
  • Feb
  • Mar
  • Apr
  • May
  • Jun
  • July
  • Aug
  • Sep
  • Oct
  • Nov
  • Dec

कैसे पहुंचें किफिर

  • सड़क मार्ग
    किफिर राष्ट्रीय राजमार्ग 155 से शेष नागालैंड से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग किफिर को कोहिमा, मेलुरी, दीमापुर और मोकोचुंग से जोड़ता है। नागालैंड में राज्य परिवहन की नियमित बसें और निजी टैक्सियां कहीं से भी किफिर के लिए उपलब्ध हैं। राज्य राजमार्ग तुएनसांग-किफिर-मेलुरी को आपस में जोड़ता है।
    दिशा खोजें
  • ट्रेन द्वारा
    किफिर में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। दीमापुर में ही नागालैंड का एकमात्र रेलवे स्टेशन है। इस प्रकार यदि आप ट्रेन से नागालैंड की यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको पहले दीमापुर पहुँचना होगा, फिर सड़क मार्ग द्वारा किफिर तक पहुँचा सकता है। दीमापुर से किफिर के लिए, नागालैंड राज्य परिवहन की नियमित बसें एवं निजी पर्यटक वाहन उपलब्ध हैं। निकटतम रेलवे स्टेशन किफिर मरिअनी जंक्शन है।
    दिशा खोजें
  • एयर द्वारा
    चूंकि नागालैंड में केवल दीमापुर हवाई अड्डा अकेला है, इसलिये पर्यटकों को किफिर तक पहुंचने के लिए पहले दीमापुर की उड़ान लेनी होती है, फिर सड़क मार्ग द्वारा यात्रा करनी पड़ती है। दीमापुर किफिर से 471 किलोमीटर की दूरी पर है और सड़क मार्ग में लगभग 8 घंटे लगते हैं। अन्य हवाई अड्डों के विकल्प के रूप में जोरहाट और गुवाहाटी हवाई अड्डे हैं।
    दिशा खोजें
One Way
Return
From (Departure City)
To (Destination City)
Depart On
25 Apr,Thu
Return On
26 Apr,Fri
Travellers
1 Traveller(s)

Add Passenger

  • Adults(12+ YEARS)
    1
  • Childrens(2-12 YEARS)
    0
  • Infants(0-2 YEARS)
    0
Cabin Class
Economy

Choose a class

  • Economy
  • Business Class
  • Premium Economy
Check In
25 Apr,Thu
Check Out
26 Apr,Fri
Guests and Rooms
1 Person, 1 Room
Room 1
  • Guests
    2
Pickup Location
Drop Location
Depart On
25 Apr,Thu
Return On
26 Apr,Fri